शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sushant singh rajput Case: Sandip Ssingh To File Defamation Case Against Those Spreading Rumours About Him
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 सितम्बर 2020 (14:47 IST)

Sushant Singh Rajput Case: झूठे आरोप लगाने वालों पर मानहानि का दावा करेंगे संदीप सिंह

Sushant Singh Rajput Case: झूठे आरोप लगाने वालों पर मानहानि का दावा करेंगे संदीप सिंह - Sushant singh rajput Case: Sandip Ssingh To File Defamation Case Against Those Spreading Rumours About Him
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही उनके कथित दोस्त संदीप सिंह की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं। अब बताया जा रहा है कि संदीप सिंह उन सभी लोगों के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाएंगे जो सुशांत केस में उनके बारे में अफवाहें फैला रहे हैं।

संदीप सिंह के मीडिया मैनेजर दीपक साहू ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी। दीपक ने लिखा, ‘संदीप सिंह उन सभी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाएंगे जो अफवाहें फैला रहे हैं और झूठे आरोप लगा रहे हैं।’



बता दें, संदीप सिंह पर सवाल तब उठने शुरू हुए जब सुशांत के परिवार ने कहा वह संदीप सिंह को नहीं जानते हैं। वहीं, कॉल रिकॉर्ड से खुलासा हुआ है कि संदीप सिंह ने पिछले एक साल में सुशांत को एक बार भी फोन नहीं किया। हालांकि, सुशांत की मौत के बाद 14 जून को मीडिया में सबसे ज्यादा संदीप सिंह का ही चेहरा ही दिखाई दिया था।

संदीप सिंह को लेकर सुशांत की भांजी मल्लिका सिंह ने अपनी एक इंस्टा पोस्ट में लिखा था, ‘परिवार नहीं जानता कि संदीप सिंह कौन हैं। मीतू मौसी बॉडी को देखकर बेहोश हो गई थी तो उन्हें चलने में किसी को सहारा देना था और वह उस वक्त वहां मौजूद थे। मैं फिर कहती हूं कि वह संदीप सिंह को नहीं जानती हैं।’
 

इससे पहले सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने भी दावा किया था कि सुशांत का परिवार संदीप सिंह को नहीं जानती और वह सुशांत के अंतिम समय में वहां कैसे पहुंच गए। वहीं, अब महाराष्ट्र सरकार ने भी संदीप सिंह के ड्रग लिंक की जांच कराने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें
रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में आगे आईं विद्या बालन, बोलीं- सुशांत की दुखद मौत मीडिया सर्कस बनकर रह गई