गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput case swara bhasker support to rhea chakraborty
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 अगस्त 2020 (17:41 IST)

सुशांत सिंह राजपूत केस : रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरीं स्वरा भास्कर, बोलीं- उन्हें फंसाया जा रहा

Sushant Singh Rajput Case
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई लगातार रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। एक इंटरव्यू के दौरान रिया ने अपने ऊपर लगाए जा रहे सभी आरोपों का जवाब दिया था। वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट किया है।

 
स्वरा ने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि, 'चैट बताती है कि रिया चक्रवर्ती ने साल 2019 में ही सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को उसकी मेंटल हेल्थ के बारे में सूचित किया था। क्यों तेज आवाज में चिल्लाने वाले एंकर इस स्टोरी को इग्नोर कर रहे हैं? क्या ऐसा लगता है कि रिया को फंसाया जा रहा है?'
 
दरअसल हाल में सुशांत की बहन और श्रुति मोदी के बीच वॉट्सऐप पर हुई बात का स्क्रीनशॉट सामने आया था जिसमें यह बात सामने आई थी कि नवंबर 2019 में श्रुति ने सुशांत की बड़ी बहन को उनका प्रिस्क्रिप्शन दिया था। साथ ही श्रुति ने सुशांत के डॉक्टर का नंबर भी उनकी बड़ी बहन को दिया था। 
 
स्वरा के इस ट्वीट पर काफी लोग उनका सपोर्ट कर रहे हैं लेकिन एक बड़ी संख्या में लोग उनके इस ट्वीट की आलोचना भी कर रहे हैं। बता दें कि सुशांत के पिता और परिवार के आरोपों पर रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को मुख्य आरोपी बनाकर सीबीआई सुशांत की मौत के मामले की जांच कर रही है।