रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ranvir Shorey Reacts To Story On Affair With Pooja Bhatt, Claims He Was abused By Bhatts
Written By
Last Updated : सोमवार, 31 अगस्त 2020 (16:16 IST)

रणवीर शौरी ने बताई पूजा भट्ट संग रिश्ते की सच्चाई, कहा- असल में मैं प्रताड़ित हुआ लेकिन...

रणवीर शौरी ने बताई पूजा भट्ट संग रिश्ते की सच्चाई, कहा- असल में मैं प्रताड़ित हुआ लेकिन... - Ranvir Shorey Reacts To Story On Affair With Pooja Bhatt, Claims He Was abused By Bhatts
बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी ने एक्स-गर्लफ्रेंड पूजा भट्ट के साथ उनके रिश्तों के बारे में लिखे एक आर्टिकल को ‘दुर्भावनापूर्ण और गलत पीआर अभियान’ बताया है। उस आर्टिकल में पूजा भट्ट के ‘लव लाइफ’ की चर्चा करते हुए लिखा गया था कि रणवीर शौरी, पूजा को प्रताड़ित किया करते थे। बता दें, पूजा की शादी मनीष मखीजा से साल 2003 में हुई थी, इससे पहले वह रणवीर को डेट कर रही थीं।

आर्टिकल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रणवीर ने ट्वीट किया, ‘इस तरह के आर्टिकल निरंतर बदनाम और दुर्भावनापूर्ण पीआर अभियान का परिणाम हैं, इन फिल्म मोगल्स ने मुझे सालों से निशाना बनाया है! मीडिया में से कोई भी वास्तव में पुराने पुलिस और मीडिया रिकॉर्ड की जांच करने की जहमत नहीं उठाएगा! इनसे पता चलेगा कि वह मैं था जो प्रताड़ित हुआ था!’



उन्होंने पूजा के पति मनीष मखीजा के बारे में भी बात की। उन्होंने अन्य ट्वीट में लिखा, ‘तस्वीरों में दिख रहा यह लड़का मेरा सबसे अच्छा दोस्त था और फिर उसने पूजा से शादी कर ली। सभी रिश्तों से छेड़छाड़ की जाती है और मानसिक हथियारों का प्रयोग किया जाता है।



रणवीर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भी यह खुलासा किया था कि उन्हें भट्ट परिवार की ओर से निशाना बनाया गया है। उन्होंने बताया‍ कि ‘2002-2005 में जब यह बात हुई, तो मुझे कुछ समय के लिए देश छोड़ना पड़ा क्योंकि माहौल मेरे लिए इतना विषैला हो गया था। कुछ झूठ मेरे बारे में प्रेस में कहे गए थे और क्योंकि ये लोग शक्तिशाली थे, मुझे किसी को कुछ कहने का मौका नहीं मिल रहा था। यह एकतरफा मामला बन जाता है और उस समय भी, मैं विदेश गया था और वहां अभिनय की पढ़ाई की। उस समय का मैंने सकारात्मक रूप से उपयोग किया। मैंने नकारात्मकता से खुद को प्रभावित नहीं होने दिया।’
ये भी पढ़ें
ट्विटर पर हर दिन कम हो रहे कंगना रनौट के फॉलोअर्स, एक्ट्रेस बोलीं- आखिर ये ऐसा क्यों कर रहे