ट्विटर पर हर दिन कम हो रहे कंगना रनौट के फॉलोअर्स, एक्ट्रेस बोलीं- आखिर ये ऐसा क्यों कर रहे
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपनी फिल्मों के साथ-साथ बेबाक बयानों के लिए भी चर्चा में रहती हैं। कंगना ने बीते दिनों ही ट्विटर ज्वॉइन किया है। कंगना ने एक एक वीडियो शेयर कर ऐलान किया था कि अब वह टीम कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट खुद हैंडल कर रही हैं।
कंगना रनौट अपने इस ट्विटर अकाउंट पर पूरी बेबाकी से अपनी राय रख रही हैं लेकिन चौंकाने वाला मामला यह है कि इस अकाउंट पर लगातार उनके फॉलोअर्स में कमी आ रही है।
Hmm I see Nationalists have to struggle every where, racket is so strong, I noticed because last night we were to very close to a million, anyway, sincere apologies to all those who are getting unfollows automatically, so unfair but arnt we used to this now ? https://t.co/ZWei0QhJOB
दरअसल एक ट्विटर यूजर ने कंगना के ध्यान में यह बात लाई है कि लगातार उनके फॉलोअर्स कम हो रहे हैं। इस ट्वीट के जवाब में कंगना ने लिखा, 'मैं सहमत हूं, मैं इस पैटर्न को रोजाना नोटिस कर रही हूं कि 40-50 हजार फॉलोअर्स कम हो रहे हैं। मैं इस जगह पर काफी नई हूं लेकिन यह काम कैसे करता है? आखिर ये लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं, कोई आइडिया है?'
कंगना ने आगे कहा मैं देखती हूं कि राष्ट्रवादियों को हर जगह परेशानी उठानी पड़ती है, गिरोह बहुत मजबूत है। मैंने यह नोटिस किया क्योंकि पिछली रात ही मेरे फॉलोअर्स 10 लाख के नजदीक थे। खैर उन सभी से माफी जो अपने आप अनफॉलो हो गए, यह गलत है लेकिन क्या अब हमें इसकी आदत नहीं पड़ गई है?'
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना पिछली बार फिल्म 'पंगा' में नजर आई थीं। अब उनकी अगली फिल्म 'थलाइवी' रिलीज होगी जो तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है। इसके अलावा कंगना फिल्म 'तेजस' में नजर आएंगी।