• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ameesha Patel, Hot Photo
Written By

अमीषा पटेल के हॉट फोटो की उड़ गई हंसी

अमीषा पटेल
लंबे समय से खाली बैठीं अमीषा पटेल ने चर्चा में आने के लिए अपना एक हॉट फोटो ट्वीटर पर पोस्ट किया। फोटो में काले स्विमसूट, चेन और काला चश्मा लगाए वे शॉवर ले रही हैं। ट्वीट करते समय उन्होंने लिखने में गलती कर दी। 'शॉवर लाइक ए रॉकस्टार' लिखना चाहती थीं और लिख बैठीं 'शॉवर लाइक ए टॉकस्टार'। बस फिर क्या था। लोगों ने हॉट फोटो की तारीफ तो की, लेकिन इस गलती की खिंचाई भी कर डाली। शायद काला चश्मा पहन कर उन्होंने ट्वीट किया और गलती कर बैठीं।