रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amazone Prime Inside Edge Season second
Written By

एमेज़ॉन प्राइम के इनसाइड एज के दूसरे सीज़न का प्रमोशनल वीडियो हुआ जारी

एमेज़ॉन प्राइम के इनसाइड एज के दूसरे सीज़न का प्रमोशनल वीडियो हुआ जारी - Amazone Prime Inside Edge Season second
एमेज़ॉन प्राइम वीडियो की सुपरहिट सीरिज़ 'इनसाइड एज' का दूसरा सीज़न भी आने वाला है। इसका एक प्रमोशनल वीडियो भी रिलीज़ हो चुका है जिसमें दर्शक इस बार 'भाईसाहब' से मिल पाएंगे। इसका प्रमोशनल वीडियो काफी मज़ेदार लग रहा है। 
 
'इनसाइड एज' एमेज़ॉन की अब तक की बेस्ट हिन्दी सीरिज़ है। इसके पहले सीज़न में क्रिकेट और एंटरटेन्मेंट की असली और घिनौनी दुनिया से दर्शकों को वाकिफ कराया गया था। इसके अलावा इसके पहले भाग में जितने भी सवाल दर्शकों के मन में रह गए थे उनके जवाब इसके सेकंड सीज़न में मिलेंगे और इसके प्रमोशनल वीडियो में वाकई इसे लेकर उत्साह बढ़ रहा है। 
 
प्रमोशनल वीडियो में सीरिज़ के किरादारों के अलावा 'भाईसाहब' का भी इंट्रोडक्शन दिया गया है। हालांकि इसमें भाईसाहब दिख नहीं रहे हैं और यही सीज़न का सबसे दिलचस्प पहलू है। 
 
 
करण अंशुमन की यह कहानी और मज़ेदार होने वाली है। सीरिज़ के इस सीज़न को एमेज़ॉन के साथ एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट बना रहा है। एमेज़ॉन प्राइम वीडियो इंडिया के निर्देशक विजय सुब्रमण्यम ने कहा कि हम एमेज़ॉन के पहले भारतीय प्राइम ऑरिजिनल, इनसाइड एज के नए सीज़न को अनाउंस करने के लिए उत्साहित हैं। इनसाइड एज के पहले सीज़न को दर्शकों से काफी पॉज़िटिव रिस्पांस मिला है। साथ ही हम इनसाइड एज सीजन 2 पर फिर से एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं। 
 
शो की रिलीज़ डेट तय नहीं हुई है। लेकिन यह वर्ष 2019 में रिलीज़ होगा। 
ये भी पढ़ें
सज़ा के बाद भी काम नहीं रुका है सलमान का, प्रोडक्शन हाउस की सात सौगातें