मंगलवार, 22 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Baaghi 2, Box Office, 100 crore club
Written By

बागी 2 छठे दिन सौ करोड़ क्लब में शामिल

बागी 2
टाइगर ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार दहाड़ लगाई और उनकी फिल्म 'बागी 2' ने छठे दिन ही सौ करोड़ क्लब में प्रवेश कर लिया। यह टाइगर की पहली सौ करोड़ वाली फिल्म है। 
 
बागी 2 ने पहले दिन 25.10 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 20.40 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 27.60 करोड़ रुपये, चौथे दिन 12.10 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 10.60 करोड़ रुपये और छठे दिन 9.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। छ: दिनों में यह फिल्म 104.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 
 
छ: दिनों में सौ करोड़ में एंट्री लेना बहुत बड़ी बात है। अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्में भी ऐसा नहीं कर पाती हैं। बागी 2 के बाद टाइगर को मसाला फिल्मों का स्टार माना जा रहा है। 
ये भी पढ़ें
वेलकम 3 में फिर नजर आएगी यह जोड़ी