मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Welcome 3, Nana Patekar, Anil Kapoor, Welcome, Comedy Films
Written By

वेलकम 3 में फिर नजर आएगी यह जोड़ी

वेलकम 3
आजकल कॉमेडी फिल्मों की फ्रैंचाईज़ी को आगे बढ़ाने का काम चल रहा है। हाउसफुल, धमाल, हेराफेरी जैसी कई फिल्मों के सीक्वल बन रहे हैं। ऐसे में 'वेलकम' कैसे पीछे रह सकती है। फिल्म 'वेलकम' और 'वेलकम बैक' ने बड़े परदे पर धूम मचाई थी, अब बारी है 'वेलकम 3' की। 
 
दो अंडरवर्ल्ड डॉन भाई, उनकी मुंहबोली बहन और उसके बॉयफ्रेंड से जुड़ी 'वेलकम' की कहानी अलग ही रोमांच और मज़ा लाती है। अनिल कपूर और नाना पाटेकर की शानदार जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद करते हैं। खबर के मुताबिक इस फ्रैंचाईज़ी का तीसरा भाग बनाने की बातें चल रही हैं। 
 
रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे भाग को शुरू में कैंसल कर दिया गया था क्योंकि निर्देशक अनीस बज्मी और निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के बीच विवाद चल रहा था। अब विवाद खत्म हो चुका है। दरअसल निर्देशक ने फिल्म रिलीज़ के पहले ही अपनी फीस मांगना शुरू कर दी थी। ऐसे में निर्माता-निर्देशक लड़ लिए। उनका यह विवाद सुलझाया है अनिल कपूर ने। 
 
सूत्र के मुताबिक अब 'वेलकम 3' को लेकर काम शुरू हो गया है। फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कास्ट तय होने के बाद ही होगी। संभावना है कि फिल्म इसी वर्ष से शुरू हो जाए। दोबारा नाना पाटेकर और अनिल कपूर को साथ देखने का दर्शकों को इंतज़ार रहेगा। साथ ही नई स्टारकास्ट भी तय होगी।