शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Varun Dhawan, Shoojit Sircar, Banita Sandhu, October
Written By

निर्देशक सुजीत सरकार का सीक्रेट टैलेंट

निर्देशक सुजीत सरकार का सीक्रेट टैलेंट - Varun Dhawan, Shoojit Sircar, Banita Sandhu, October
वरुण धवन और बनिता संधु की फिल्म 'अक्टोबर' एक अनोखी लव-स्टोरी है। फिल्म को सुजीत सरकार ने निर्देशित किया है और इसे लेकर वे काफी उत्सुक हैं। सुजीत ने फिल्म बहुत ही सुंदर तरीके से पेश की है, जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिलती है। इसके अलावा सुजीत का एक सीक्रेट टैलेंट भी बाहर आया है जिसके बारे में फिल्म के सेट पर पता चला। 
 
सुजीत सरकार एक ऐेसे निर्देशक माने जाते हैं जिनका फिल्म बनाने का तरीका बेहद ही अनोखा है। वे अपने एक्टर्स की खासियत बाहर निकलने के लिए काफी मशहूर हैं। इसके अलावा वे दर्शकों के लिए बेहतरीन चीज़ें सामने लाते हैं। उनका नज़रियां अलग है। उनके साथ काम करने में एक्टर्स को भी काफी मज़ा आता है। इसके लिए निर्देशक का एक सीक्रेट टैलेंट है। जिसकी वजह से उनके एक्टर्स उनका बेस्ट परफॉर्म देते हैं। 
 
सुजीत सरकार की एक्टिंग स्किल्स शानदार हैं। वे अपने एक्टर्स को सीन इतने बढ़िया ढंग से समझाते हैं कि एक्टर पूरे सीन में सिर्फ निर्देशक को ही महसूस करता है। सुजीत की इन एक्टिंग और सीन समझाने की स्किल्स से वरुण और बनीता बहुत प्रभावित हुए। उन्हें न केवल यह समझ आया कि सीन उनके लिए कितना ज़रूरी है बल्कि सीन की भावनाओं को भी वे अच्छे से जान पाएं। 
 
वरुण और बनिता दोनों ही इस फिल्म एक लिए उत्साहित भी थे और नर्वस भी, क्योंकि यह सामान्य से बहुत अलग फिल्म है। लेकिन सुजीत की अदाकारी ने उनके लिए सीन शूट करना आसान बना दिया। फिल्म अक्टूबर, 13 अप्रैल 2018 को रिलीज होने वाली है। 
ये भी पढ़ें
वरुण धवन को सफाई और खाना लाने के मिलते थे ऑर्डर