रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hichki, Rani Mukerji, Box Office, Mardaani
Written By

मर्दानी से आगे निकली रानी मुखर्जी की हिचकी, 17 करोड़ रुपये का प्रॉफिट

मर्दानी से आगे निकली रानी मुखर्जी की हिचकी, 17 करोड़ रुपये का प्रॉफिट - Hichki, Rani Mukerji, Box Office, Mardaani
रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म 'हिचकी' में कोई हीरो नहीं है। यह नायिका प्रधान फिल्म है और बॉलीवुड के फॉर्मूलों से दूर है। इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 
 
रानी मुखर्जी की पिछली फिल्म 'मर्दानी' ने बॉक्स ऑफिस पर 35.82 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। हिचकी इससे आगे निकल गई है। हिचकी ने 12 दिनों में 36.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। 
 
फिल्म ने दूसरे सप्ताह में शुक्रवार को 2.40 करोड़, शनिवार को 2.60 करोड़, रविवार को 3.40 करोड़, सोमवार को 1.10 करोड़ और मंगलवार को एक करोड़ का कलेक्शन किया है। 
 
ध्यान रखने वाली बात यह है कि इस समय बॉक्स ऑफिस पर बागी 2 की धूम है। बागी 2 की आंधी के सामने हिचकी न केवल टिकी रही बल्कि अच्छा प्रदर्शन भी किया है। 
 
20 करोड़ की लागत से तैयार हिचकी की कीमत रिलीज के पूर्व ही वसूल हो चुकी थी। अब तक फिल्म ने 17 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा कमा लिया है। 
ये भी पढ़ें
संजय दत्त को ऐश्वर्या राय ही है पसंद