रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn, Kajol, Yug Devgn, smoking
Written By

अजय देवगन की इस फोटो को लेकर लोग क्यों हुए नाराज?

अजय देवगन की इस फोटो को लेकर लोग क्यों हुए नाराज? - Ajay Devgn, Kajol, Yug Devgn, smoking
हाल ही अजय देवगन के बेटे का जन्मदिन था और इसे मनाने के लिए वे अपने परिवार के साथ पेरिस में हैं। वहां पूरा परिवार मस्ती कर रहा है। अजय के साथ उनकी वाइफ काजोल, बेटी न्यासा और बेटा युग है। हाल ही में अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर अपने से‍लिब्रेशन की कुछ तस्वीरें पोस्ट की। लेकिन इसमें अजय ने गलती कर दी जिसकी वजह से फैंस उनसे खफा हैं। 
 
अजय देवगन ने एक पिक्चर तो अपने परिवार और वत्सल सेठ और टीना दत्ता के साथ शेयर की। यह तस्वीर बहुत वायरल हो रही हैं और चर्चा में है। इसके अलावा अजय ने एक और तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वे अपने बेटे युग के साथ मस्ती करते नज़र आ रहे हैं। 
दरअसल इस पोस्ट में उन्होंने दो पिक्चर्स पोस्ट किए हैं। एक में वे युग के साथ खड़े हैं और बेटे युग का मूड खराब है। वही दूसरी तस्वीर में युग को कैंडिज़ मिल गई हैं और वो बहुत खुश है। इसे उन्होंने बिफोर एंड आफ्टर का नाम दिया है। 


 
सोशल मीडिया में इसको लेकर नाराजगी इसलिए है क्योंकि युग के साथ वाली तस्वीर में अजय अपने हाथ में सिगरेट लिए हुए हैं। ऐसे में फैंस को यह सही नहीं लगा कि छोटे बेटे के सामने अजय सिगरेट पी रहे हैं। उन्होंने इस पर कमेंट्स कर अजय को उनकी गलती का अहसास कराने की कोशिश की। 
 
एक ने कहा सर, मैं आपके हाथ में सिगरेट देख सकता हूं। सर आप इतने सारे युवा लोगों के लिए रोल मॉडल हैं, बच्चों के सामने सिगरेट पीने से बचें। 


 
अब अजय ने गलत काम किया है तो फैंस कहेंगे ही। वैसे अजय अपने बेटे युग से बहुत प्यार करते हैं। उन्होंने युग को लेकर कहा था कि मुझे युग के साथ समय बिताना पसंद है, चाहे काजोल शूटिंग पर हो या ना हो। मैं घर जाकर यही करता हूं। अब मेरी बेटी न्यासा सिंगापुर में है, तो मेरा ज़्यादा समय युग के साथ ही बीतता है। 
ये भी पढ़ें
मर्दानी से आगे निकली रानी मुखर्जी की हिचकी, 17 करोड़ रुपये का प्रॉफिट