रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rani Mukhrjee, Ajay Devgn, Raid, Hichki, Hichki Moment
Written By

अजय देवगन ने रानी मुखर्जी को बताया कि कैसे उन्हें ताने मारे गए थे...

अजय देवगन ने रानी मुखर्जी को बताया कि कैसे उन्हें ताने मारे गए थे... - Rani Mukhrjee, Ajay Devgn, Raid, Hichki, Hichki Moment
रानी मुखर्जी अभी जिससे भी मिल रही हैं उनसे अपना हिचकी मोमेंट पूछ रही हैं। दरअसल रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' रिलीज़ होने वाली है। इसके प्रमोशन के दौरान वे 'हिचकी मोमेंट' अभियान चला रही हैं। हाल ही में वे अजय देवगन से मिली और उनसे भी यही सवाल किया। 
 
बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन ने भी बताया कि उनक हिचकी मूमेंट क्या था। अजय देवगन ने बताया कि 1991 में उनकी पहली फिल्म 'फूल और कांटे' की रिलीज़ होने से ठीक पहले उनका हिचकी मोमेंट था। 


 
अजय ने कहा मेरी पहली फिल्म के रिलीज के पहले इंडस्ट्री में कहा जाता था कि 'वह (अजय) एक साधारण दिखने वाला आदमी है', 'वह हीरो मटेरियल नहीं है', 'वो सक्सेस नहीं हो पाएगा'। मैं सुनता था, लेकिन कभी इसे लेकर परेशान नहीं हुआ। फिल्म रिलीज़ हुई और बॉक्स-ऑफिस पर सफल भी रही। उसके बाद मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 
 
अजय ने आगे कहा हिचकी की परवाह मत करो, उसको अपना इंस्पिरेशन बनाओ। अजय की यह बात बिलकुल सही है इसलिए हिचकी को अपनी ताकत बनाओ। 
 
अजय देवगन की फिल्म 'रेड' हाल ही में रिलीज़ हुई है और बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 
 
सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ​​की फिल्म 'हिचकी' में रानी मुखर्जी के टीचर बनी हैं जो एक टॉरेट सिंड्रॉम से पीड़ित हैं। इस बीमारी को अपनी ताकत बनाते हुए रानी अपने साथ बच्चों का जीवन भी सुधारती हैं। फिल्म 23 मार्च को रिलीज़ होगी। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान नाराज हुए एकता कपूर से