गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Housefull 4, Akshay Kumar, Suniel Shetty, Herapheri 3
Written By

हाउसफुल 4 में नजर आएगा अक्षय कुमार का यह खास जोड़ीदार!

हाउसफुल 4 में नजर आएगा अक्षय कुमार का यह खास जोड़ीदार! - Housefull 4, Akshay Kumar, Suniel Shetty, Herapheri 3
एक तरफ जहां कॉमेडी फ्रैंचाईंज़ी 'हेराफेरी' में जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन की जोड़ी बन रही है, वहीं दूसरी तरफ असली हेराफेरी एक्टर्स अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी भी अपनी जोड़ी बरकरार रखने में लगे हुए हैं। 
 
सही जाना आपने, हेराफेरी के तीसरे भाग में इस बार बेहतरीन कॉमेडी एक्टर परेश रावल तो हैं ही लेकिन इनके साथ अक्षय और सुनील की जगह कोई और है। 'हेराफेरी 3' की कास्ट काफी समय पहले ही तय हो गई थी लेकिन फिल्म मेकर नीरज वोरा की मृत्यु के बाद फिल्म का काम थोड़ा मुश्किल में पड़ गया था। फिल्म कब आगे बढ़ेगी यह तो तय नहीं लेकिन अक्षय और सुनील अपनी अगली फिल्म करने के लिए तैयार हो रहे हैं। 


 
खबर के मुताबिक वे दोनों फिल्म 'हाउसफुल 4' में नज़र आ सकते हैं। इन दोनों की जोड़ी तो वैसे काफी फिल्मों में बनी लेकिन इन्हें सबसे ज़्यादा पसंद कॉमेडी में ही किया गया। अब वे इसे आगे लेकर जाना चाहते हैं, फिर भले 'हेराफेरी 3' नहीं तो 'हाउसफुल 4' ही सही। इस मल्टी-स्टारर फिल्म में कास्ट लगभग फाइनल हो चुकी है और खबर के मुताबिक सुनील इसमें कैमियो के तौर पर नज़र आ सकते हैं। 
इसकी जानकारी सुनील के द्वारा ही मिली। उन्होंने अक्षय कुमार और फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला के साथ एक पिक्चर शेयर करते हुए लिखा कि वक़्त हमारा था, वक़्त हमारा है, वक़्त हमारा रहेगा। कुछ रिश्ते वक़्त के मोहताज़ नहीं होते। इसमें तीनों एक सेल्फी लेते नज़र आ रहे हैं। 
 
हालांकि इसमें फिल्म का नाम नहीं लिखा गया है लेकिन अंदाज़ा यही लगाया जा रहा है कि 'हाउसफुल 4' में अक्षय और सुनील की जोड़ी एक बार फिर देखने को मिल सकती है। इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है। लोगों को इनके साथ मिलने का बहुत इंतज़ार है। उम्मीद है कि यह फिल्म इतने सारे मज़ेदार कलाकारों के साथ ब्लॉकबस्टर होगी। 
 
फिल्म की कास्ट में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, अभिषेक बच्चन, कृति सेनन, कियारा आडवाणी, पूजा हेगड़े शामिल हैं। फिल्म जल्दी शुरू होगी। 
ये भी पढ़ें
बागी 2 का बॉक्स ऑफिस पर पांचवां दिन