सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. ब्लैकमेल : मूवी प्रिव्यू
Written By

ब्लैकमेल : मूवी प्रिव्यू

Story Synopsis of Hindi Film Blackmail | ब्लैकमेल : मूवी प्रिव्यू
बैनर : टी-सीरिज़ सुपर कैसेट्स इंडस्ट्री लि., आरडीपी मोशन पिक्चर्स
निर्माता : कृष्ण कुमार, भूषण कुमार, अभिनय देव, अपूर्बा सेनगुप्ता 
निर्देशक : अभिनय देव 
संगीत : अमित त्रिवेदी, बादशाह
कलाकार : इरफान खान, कृति कुल्हारी, अरुणोदय सिंह, दिव्या दत्ता, ओमी वैद्य, उर्मिला मातोंडकर (स्पेशल अपियरेंस) 
रिलीज डेट : 6 अप्रैल 2018 
 
देव कौशल (इरफान खान) अपनी पत्नी रीना (कृति कुल्हारी) के साथ बेहद खुश है। एक दिन वह घर लौटता है तो उसकी सारी खुशियां गायब हो जाती हैं। वह अपने बेडरूम में अपनी पत्नी के साथ उसके प्रेमी रंजीत अरोरा (अरुणोदय सिंह) को पाता है। 


 
देव न अपनी पत्नी को मारता है और न उसके प्रेमी को। वह चुपचाप वहां से निकल जाता है और अपने पत्नी के प्रेमी रंजीत को ब्लैकमेल करने की सोचता है। 
देव जब रंजीत को ब्लैकमेल के जाल में उलझाने की कोशिश करता है तो वह खुद उलझ जाता है। कोई उसका यह राज जान कर उसे ब्लैकमेल करता है। इससे कई हास्यास्पद परिस्थितियां निर्मित होती हैं।