सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. John Abraham, Parmanu, Blackmail, Release, Date
Written By

चौथी बार आगे बढ़ी यह फिल्म... अब '102 नॉट आउट' से होगी टक्कर

चौथी बार आगे बढ़ी यह फिल्म... अब '102 नॉट आउट' से होगी टक्कर - John Abraham, Parmanu, Blackmail, Release, Date
जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु- द स्टोरी ऑफ पोखरण' लंबे समय से तैयार है, लेकिन अब तक रिलीज नहीं हो पाई है। फिल्म की रिलीज डेट चौथी बार आगे बढ़ा दी गई है और अब यह फिल्म 4 मई को प्रदर्शित होगी। इसी दिन अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म '102 नॉट आउट' भी प्रदर्शित होगी। जॉन की फिल्म को इससे टक्कर लेना होगी। 
परमाणु इसके पहले दिसम्बर 2017 के पहले सप्ताह में रिलीज होने वाली थी, लेकिन उसी सप्ताह में 'पद्मावत' के रिलीज होने के कारण इसे जनवरी 2018 तक बढ़ा दिया गया। बाद में पद्मावत भी आगे खिसक गई और जनवरी में प्रदर्शित हुई। इस कारण परमाणु को फरवरी में और उसके बाद मार्च में रिलीज करने की बात कही गई, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। 
 
6 अप्रैल को फिल्म को रिलीज होनी थी, लेकिन इसी दिन इरफान खान की 'ब्लैकमेल' रिलीज हो रही है। इरफान की फिल्म से टक्कर लेने के मूड में जॉन नहीं है और अब यह फिल्म 4 मई को रिलीज होगी। 
 
कहा जा रहा है कि जॉन चाहते हैं कि उनकी फिल्म सोलो रिलीज हो, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। उन्हें किसी न किसी फिल्म से तो टकराना होगा। उम्मीद करते हैं कि 4 मई से यह फिल्म देखने को मिलेगी। 
ये भी पढ़ें
मेरे गानों पर डांस कर बड़ा हुआ है टाइगर श्रॉफ