सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Katrina Kaif, Aamir Khan, Fatima Sana Sheikh, Thugs Of Hindostaan
Written By

फातिमा सना शेख से क्यों डर रही हैं कैटरीना?

फातिमा सना शेख से क्यों डर रही हैं कैटरीना? - Katrina Kaif, Aamir Khan, Fatima Sana Sheikh, Thugs Of Hindostaan
यश राज फिल्म्स की 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा शेख मुख्य भूमिकाओं में हैं। फातिमा की यह दूसरी फिल्म होगी। इसके पहले उन्होंने आमिर के साथ ही फिल्म 'दंगल' में काम किया है। कैटरीना फिल्म में पहली हीरोइन हैं लेकिन वे फातिमा को लेकर असुरक्षित महसूस  कर रही हैं। 
सूत्र से खबर मिली है कि इस फिल्म में हीरोइन का ज़्यादा रोल नहीं है। यह फिल्म आमिर खान और अमिताभ बच्चन के किरदारों के इर्दगिर्द घूमेगी। छोटे रोल के बावजूद कैटरीना ने यह फिल्म यश राज फिल्म्स और आदित्य चोपड़ा के साथ अपने लंबे समय के संबंधो की वजह से साइन की है, लेकिन आमिर और फातिमा के बीच पक्की दोस्ती को देखते हुए कैटरीना चिंता में हैं। 
 
कैटरीना इसलिए घबरा रही हैं कि अगर फातिमा को आमिर की इस दोस्ती का फायदा मिल गया तो उनका रोल ज़्यादा महत्वपूर्ण नहीं लगेगा। खबर यह भी है कि इसे लेकर कैटरीना, आदित्य से भी मिली थी। उनकी इस चिंता को देखते हुए आदित्य चोपड़ा ने उन्हें आश्वस्त किया कि फिल्म में उनके रोल को लेकर कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। बीच में खबर थी कि आमिर, कैटरीना के एक्शन सीन से खुश नहीं हैं। 
 
फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान इस वर्ष दीवाली पर रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म रजनीकांत-अक्षय कुमार साइंस फिक्शन '2.0' से क्लैश भी कर सकती है। 
ये भी पढ़ें
चौथी बार आगे बढ़ी यह फिल्म... अब '102 नॉट आउट' से होगी टक्कर