बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sara Ali Khan, Ranveer Singh, Jahnvi Kapoor, Simmba, Dhadak
Written By

इस वजह से बाहर हुईं सिम्बा से जाह्नवी कपूर, सारा नहीं थी पहली पसंद

सारा अली खान
हाल ही में एक्ट्रेस सारा अली खान को रणवीर सिंह के साथ रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिम्बा' में लिया गया है। सारा अली खान पहले फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में शुरुआत करने वाली है, लेकिन यह फिल्म विवादों में है। इसी बीच करण जौहर ने उन्हें फिल्म 'सिम्बा' का ऑफर दे दिया जिसे लपकने में सारा ने देर नहीं लगाई। 
 
सिम्बा के लिए हीरोइन की चर्चा काफी लंबे समय से चली आ रही थी। रणवीर चाहते थे कि फिल्म में दीपिका उनसे रोमांस करें, जबकि मेकर्स की नज़र जाह्नवी कपूर पर थी। हीरोइनों की इस दौड़ में बाज़ी सारा मार गईं। जाह्नवी इस फिल्म से हाथ धो बैठी और इसकी ज़िम्मेदार वे खुद ही हैं। 
 
दरअसल मेकर्स ने फिल्म की स्क्रिप्ट सारा और जाह्नवी दोनों को सुनाई थी। दोनों इसके लिए राज़ी थी, लेकिन निर्माताओं की तरफ से कुछ तय नहीं हो पाया था। इसी बीच जाह्नवी ने मीडिया से बातचीत में यह कहना शुरू कर दिया कि वे रणवीर जैसे बड़े स्टार के सामने फिल्म करने को लेकर नर्वस हो रही हैं जबकि निर्माताओं ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की थी। ऐसे में वे खुद ही फिल्म से हाथ धो बैठी। 
 
वहीं सारा भी 'केदारनाथ' के विवादों के चलते अटकी हुई थीं। विवाद फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर और निर्माता क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के बीच था लेकिन इसमें नुकसान सारा का हो रहा था। ऐसे में करण जौहर ने सारा को अपनी फिल्म में लेने का फैसला किया। 
 
सिम्बा 28 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है। वहीं जाह्नवी कपूर फिलहाल ईशन खट्टर के साथ फिल्म 'धड़क' की शूटिग में लगी हैं। इसे भी करण जौहर ही बना रहे हैं। जाह्नवी और ईशान की यह फिल्म 20 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है।
ये भी पढ़ें
'भारत' में नहीं जमेगी सलमान-कैटरीना की जोड़ी