सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. varun dhawan getting 6 crore for ipl performance
Written By

आईपीएल में रणवीर की फीस का रिकॉर्ड तोड़ दिया वरुण धवन ने

आईपीएल में रणवीर की फीस का रिकॉर्ड तोड़ दिया वरुण धवन ने - varun dhawan getting 6 crore for ipl performance
क्रिकेट और बॉलीवुड का कॉम्बिनेशन लोगों को यूं ही दीवाना बना देता है। क्रिकेट का भुखार चढ़ाने वाला मैच इंडियन प्रीमियर लीग 7 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। इसकी ओपनिंग सेरेमनी की जमकर तैयारी की जा रही है। इसमें रणवीर सिंह के फैंस जमकर मज़ा ले सकेंगे क्योंकि रणवीर की एक शानदार परफॉर्मेंस होने वाली है। 
इसके लिए रणवीर ने करीब 5 करोड़ रुपए चार्ज किए थे और संचालकों ने इसके लिए हामी भर दी थी। उनका कहना था कि वे ऐसे स्टार्स को चाहते हैं जिन्हें फैंस बहुत चाहते हों। ऐसे में रणवीर की फीस की चर्चा ज़ोरो पर थी। लेकिन अब रणवीर सिंह से भी बढ़कर एक्टर है जो लोगों की पसंद में नम्बर एक पर हैं। ऐसे में वरुण धवन भी शो में परफॉर्म करेंगे और खबर के मुताबिक उनकी फीस रणवीर से भी ज़्यादा होगी। 
 
आईपीएल मैच के ओपनिंग सेरेमनी में रणवीर सिंह, वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिज और परिणीति चोपड़ा परफॉर्म करेंगे। सूत्रों के अनुसार वरुण को इसके लिए 6 करोड़ की फीस दी गई है, जो कि रणवीर सिंह की फीस से ज़्यादा है। ऐसा इसलिए कि वरुण की फैन फॉलोइंग और अपील ज़्यादा है। वरुण, जैकलीन के साथ 'जुड़वा 2' के गानों पर परफॉर्म करते देखे जाएंगे। 
 
साफ है कि आईपीएल के ऑर्गेनाइज़र्स सेरेमनी में किसी तरह की कमी महसूस नहीं होने देना चाहते। आईपीएल का क्रेज़ बहुत है और लोग अभी से इसे लेकर एक्साइटेड हो रहे हैं। साथ ही वरुण धवन और रणवीर सिंह जैसे एक्टर्स की परफॉर्मेंस ने दर्शकों का क्रेज़ और बढ़ा दिया है। 
ये भी पढ़ें
मिल ही गया कैटरीना की बहन इसाबेल को बॉलीवुड में चांस