• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Lust Stories, Bombay Talkies, Karan Johar, Zoya Akhtar
Written By

करण-अनुराग-जोया-दिबाकर की 'लस्ट स्टोरीज़

चार निर्देशकों की फिल्म डिजिटली होगी रिलीज़

करण-अनुराग-जोया-दिबाकर की 'लस्ट स्टोरीज़ - Lust Stories, Bombay Talkies, Karan Johar, Zoya Akhtar
बॉलीवुड के बेहतरीन फिल्म मेकर्स ने मिलकर एक फिल्म बनाई है जिसे वे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वर्ल्डवाइड रिलीज़ करने वाले हैं। अनुराग कश्यप, करण जौहर, जोया अख्तर और दिबाकर बनर्जी ने 'लस्ट स्टोरीज़' नाम की एक फिल्म बनाई है जिसे वे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ करेंगे। 
 
ये चारों इसके पहले फिल्म 'बॉम्बे टॉकीज' के लिए साथ मिले थे। फिल्म दर्शकों की समझ से बाहर थी लेकिन अब ये चारों दोबारा साथ आकर दर्शकों की उम्मीद बढ़ा रहे हैं। फिल्म 'लस्ट स्टोरीज़' में चार अलग-अलग कहानियां दिखाई जाएंगी, जिन्हें ज़ोया अख्तर, करण जौहर, अनुराग कश्यप और दिबाकर बनर्जी ने निर्देशित किया है। इसे नेटफ्लिक्स पर जून में रिलीज़ की जाएगा। 
 
खबर के मुताबिक इसमें प्यार और लस्ट के विषय पर चार फिल्में शामिल हैं। इसके पहले भी इन चारों निर्देशकों ने फिल्म 'बॉम्बे टॉकीज' में यही विषय रखा था। इसे आशी दुआ और रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्युस कर रहे हैं। 
 
'लस्ट स्टोरीज़' के कलाकार भी एक से एक हैं। इसमें राधिका आप्टे, मनीषा कोईराला, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, कियारा आडवाणी और नेहा धूपिया होंगे। विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और नेहा धूपिया, करण जौहर की शॉर्ट फिल्म में होंगे। मनीषा कोइराला, दिबाकर बैनर्जी की शॉर्ट फिल्म का हिस्सा हैं। वहीं राधिका आप्टे, अनुराग कश्यप की शॉर्ट फिल्म में नज़र आएंगी। 
 
'लस्ट स्टोरीज़' को पहले फिल्म 'बॉम्बे टॉकीज़' का सीक्वेल ही कहा जा रहा था और इसका नाम 'बॉम्बे टॉकीज़ 2' ही था। हालांकि बॉम्बे टॉकीज़ के को-प्रोड्युसर वायाकॉम 18 ने फिल्म के टाइटल पर आशी दुआ को एक कानूनी नोटिस भेजा था। इसके बाद दुआ ने बताया कि यह नई फिल्म बॉम्बे टॉकीज से जुड़ी नहीं है।
ये भी पढ़ें
एक विलेन की टीम फिर तैयार