सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Yami Gautam, Pole Dance, Jacqueline Fernandez
Written By

किस फिल्म के लिए यामी गौतम सीख रही हैं पोल डांस?

किस फिल्म के लिए यामी गौतम सीख रही हैं पोल डांस? - Yami Gautam, Pole Dance, Jacqueline Fernandez
जैकलीन फर्नांडीज़ की फिटनेस और उसके लिए पोल डांस की प्रैक्टिस ने कई लड़कियों को इंस्पायर किया है। सिर्फ उनकी फैंस ही नहीं बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस भी उनसे इंस्पायर हुई हैं। इसी लिस्ट में यामी गौतम का नाम भी सामने आता है। 
 
यामी गौतम को डांस का बहुत शौक है। वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी वीडियोज़ पोस्ट करती रहती हैं। अब वे पोल डांस भी सीख रही हैं। यामी सेलिब्रिटी टीचर आरिफा भिन्देरवाला की पोल डांस क्लास अटेंड कर रही हैं। 
 
इस बारे में यामी ने कहा कि यह आइडिया मुझे इसलिए आया क्योंकि मुझे फिट रहना और डांस करना बहुत पसंद है। इसे मैं बहुत एंजॉय कर रही हूं। पोल डांसिंग आपकी फिटनेस एबिलिटी और अपने डांस पर काम करने का अच्छा मौका देती है। यह फिटनेस लेवल के लिए काफी चैलेंजिंग होता है। इसलिए मैंने सोचा कि यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैंने अब तक सोचा नहीं था। 


 
यामी ने आगे यह भी कहा कि अब मैं ऐसी जगह हूं जहां मैं एक्सपेरिमेंट करना चाहती हूं, खुद को और अपनी लिमिट्स को आगे बढ़ाना चाहती हूं। किसी और ने मुझे इस बारे में नहीं समझाया, यह मेरे दिमाग में ही आया और मैं यह सब करना चाहती हूं। 
 
इसके पहले जैकलीन फर्नांडीज़ और ईशा गुप्ता भी पोल डांस में अच्छा नाम कमा चुकी हैं। हो सकता है यामी यह अपनी किसी अगली फिल्म की तैयारी के लिए कर रही हों, जिसके बारे में उन्होंने बताया नहीं। उनकी मेहनत तो प्रैक्टिस के बाद ही पता लगेगी। 
ये भी पढ़ें
'तारक मेहता...' शो से दया बेन आउट? जगह ले सकती हैं ये एक्ट्रेस