मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Chitrangada Singh, DID Lil Masters
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 मार्च 2018 (13:06 IST)

व्हाइट गाउन में बच्चों के बीच सुंदर-सी परी चित्रांगदा सिंह

चित्रांगदा सिंह
फिल्मों से गायब चित्रांगदा सिंह जल्द ही बड़े परदे पर नज़र आने वाली हैं। इस समय वे एक रियलिटी शो में जज के तौर पर काम कर रही हैं। चित्रांगदा हमेशा से ही अपने फैशन को लेकर काफी सतर्क रही हैं और ऐसे ही एक एपिसोड में वे शानदार नज़र आ रही हैं। 
 
चित्रांगदा शो डीआईडी लिल मास्टर्स की जज हैं। हाल ही के एक एपिसोड में रानी मुखर्जी भी शो में आई थी। इस एपिसोड में चित्रांगदा बहुत खूबसुरत लग रही थीं। उन्होंने वरुण बहल का डिज़ाइन किया एक व्हाइट गाउन पहना था, जो बहुत प्यारा लग रहा था। उस पर उन्होंने एक सिंपल पोनीटेल बनाई थी। ग्रीन कलर के टियर ड्रॉप्स ईयरिंग्स पहले उनका चेहरा चमक रहा था। 
 
इस पर उन्होंने बहुत ही कम एसेसरीज़ पहनी थी और लाइट मेकअप किया हुआ था। रेड लिप्स्टिक के साथ उनका पूरा लुक परफेक्ट लग रहा था। साथ ही लंबी हाइट वाली हीरोइन ने प्लैटफॉर्म हील्स पहनी थीं। चित्रांगदा वैसे तो हर ड्रेस में ही खूबसूरत और मैच्योर एक्ट्रेस लगती हैं। लेकिन बच्चों के टैलेंट वाले इस शो में उनकी खूबसुरती से कोई बच नहीं पाया। 
 
चित्रांगदा जल्द ही फिल्म 'सूरमा' से प्रोड्युसर के तौर पर डेब्यु करने वाली हैं। 
ये भी पढ़ें
किस फिल्म के लिए यामी गौतम सीख रही हैं पोल डांस?