शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ranveer singh will not perform in ipl opening ceremony
Written By

5 करोड़ रुपए मिलने के बावजूद आईपीएल में परफॉर्म नहीं करेंगे रणवीर सिंह

5 करोड़ रुपए मिलने के बावजूद आईपीएल में परफॉर्म नहीं करेंगे रणवीर सिंह - ranveer singh will not perform in ipl opening ceremony
रणवीर सिंह को कंधे पर चोट लग गई है और इसकी वजह से उनके सारे काम रूक गए हैं। जी हां, अपना फेवरेट स्पोर्ट फुटबॉल खेलते वक़्त रणवीर को कंधे पर चोट आ गई है। इस वजह से वे आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में भी परफॉर्मेंस नहीं कर पाएंगे। 
 
रणवीर फिलहाल आलिया भट्ट के साथ 'गली बॉय' और सारा अली खान के साथ 'सिम्बा' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा रणवीर खबरों में थे कि वे आईपीएल मैच की ओपनिंग सेरेमनी में 15 मिनट की धमाकेदार परफॉर्मेंस देने वाले हैं। इसके लिए उन्हें 5 करोड़ रुपए मिलने वाले थे। लेकिन अब उनकी चोट की वजह से वे परफॉर्म नहीं कर पाएंगे। 
 
रणवीर के फैंस उनकी आईपीएल परफॉर्मेंस के लिए बेहद उत्साहित थे, लेकिन उनकी सारी उम्मीद बेकार हो गईं। सूत्र के मुताबिक कई मेडिकल जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें इस साल के आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में भाग लेने से मना कर दिया  है। रणवीर हमेशा ही बेहतरीन एनर्जी में रहते हैं और परफॉमेंस के लिए भी काफी एनर्जी के साथ तैयारी कर रहे थे। लेकिन इससे कंधे की चोट का खतरा बढ़ सकता है। 
 
सूत्र ने यह भी कहा था कि रणवीर सिंह को डॉक्टर्स ने कम से कम एक महीने के आराम की सलाह दी है। हालांकि रणवीर ब्रेक ना लेते हुए गली बॉय की शूटिंग जारी रखेंगे। लेकिन यह तो पक्का है कि रणवीर आईपीएल में तो भाग नहीं ले पाएंगे। 
 
रणवीर की जगह अब रितिक रोशन को इसमें परफॉर्म करने के लिए ऑफर दिया गया है। इनके अलावा वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिज और परिणीति चोपड़ा भी इसमें परफॉर्म करेंगे।