रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. jacqueline uploaded a picture of salman khan from race 3
Written By

जैकलीन दिखा रही 'रेस 3' में सलमान की बॉडी

जैकलीन दिखा रही 'रेस 3' में सलमान की बॉडी - jacqueline uploaded a picture of salman khan from race 3
सलमान खान के दीवानों के लिए ईद हमेशा खास रही है क्योंकि सलमान अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्में ज़्यादातर ईद पर ही रिलीज़ करते हैं। यह ईद फिल्म 'रेस 3' के नाम है। इस मल्टी-स्टारर फिल्म फ्रैंचाईज़ी में सलमान पहली बार एंट्री कर रहे हैं। डायरेक्टर से लेकर कास्ट तक के डिसीज़न उन्होंने खुद लिए हैं और इसके लिए वे काफी उत्साहित भी है। 
 
इस धमाकेदार फिल्म में सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडीज़ रोमांस करती नज़र आएंगी। हाल ही में जैकलीन ने फिल्म के सेट पर से सलमान का एक शानदार पिक्चर शेयर किया है। इस पिक्चर में सलमान खिड़की के पास स्टाइल में खड़े हैं और उनकी शानदार बॉडी दिखाई दे रही है। इस पिक्चर पर जैकलीन ने कैप्शन लिखा 'बैक टू रेस'। 
 
 
फिल्म रेस 3 की शूटिंग के बीच से समय निकालकर सलमान अपनी टीम के साथ दबंग टूर पर गए थे। वहां से दोबारा वे अबु धाबी पहुंच गए हैं। फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज़, बॉबी देओल, अनिल कपूर, डेज़ी शाह, साकिब सलीम भी होंगे। फिल्म को रेमो डिसूज़ा निर्देशित कर रहे हैं।