सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. वरुण धवन को सफाई और खाना लाने के मिलते थे ऑर्डर
Written By

वरुण धवन को सफाई और खाना लाने के मिलते थे ऑर्डर

When Varun Dhawan was mistaken for a Hotel Employee by tourist! | वरुण धवन को सफाई और खाना लाने के मिलते थे ऑर्डर
वरुण धवन जल्द ही फिल्म 'अक्टोबर' में नज़र आने वाले हैं। इसमें उनके साथ लीड में बनिता संधु होंगी। फिल्म एक अनोखी लव-स्टोरी है और स्टार्स इसके लिए काफी उत्साहित हैं। इसमें दोनों ने होटल मैनेजमेंट स्टूडेंट और स्टॉफ की भूमिका निभाई है। इसके लिए स्टार्स ने ट्रेनिंग भी ली है और वरुण से जुड़ा एक मज़ेदार किस्सा सामने आया है। 
 
फिल्म दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में शूट हुई है और फिल्म का बैकग्राउंड ही होटल है। निर्देशक सुजीत सरकार फिल्म को बिलकुल सरल और असली चाहते थे। इसके लिए वरुण ने वो सब कुछ किया जो एक होटल मैनेजमेंट स्टूडेंट को करना पड़ता है। 
 
टॉयलेट्स धोना, बर्तन साफ करना, वैक्यूमिंग, खाना बनाना और बहुत कुछ। उन्होंने एक होटल स्टाफ की भी भूमिका निभाई। वरुण ने इस किरदार को जीवंत बनाने के लिए जो कुछ किया वो ट्रेलर में साफ नज़र आ रहा है। 
 
वरुण दिल्ली के फाइव स्टार होटल में शूटिंग कर रहे थे और पूरी तरह से अपने किरदार में थे। होटल में विदेश से आने वाले कई मेहमान रुकते हैं। ऐसे में कई मेहमान वरुण धवन को ही असली एम्प्लॉई समझ कर उन्हें ऑर्डर देते थे। उनसे मेहमानों के लिए खाना लाने का ऑर्डर दिया जाता था, इसके अलावा उन्हें कमरे साफ करने के भी ऑर्डर दिए जाते थे। वरुण भी अपने किरदार में ढल चुके हैं इसलिए वे उनका पालन करते थे। 
 
मज़ेदार बात तो यह है कि कभी-कभी इन सामान्य स्थितियों में जब वरुण होटल का काम कर रहे होते थे, तब सुजीत उन्हें शूट कर लेते थे। यह बिलकुल नैचुरल होता था और इससे फिल्म में सार्थकता बनी रहती। बाद में सुजीत ने वरुण को इन शॉट्स के बारे में बताया और दिखाया। 
 
वरुन धवन और बनिता संधु की यह फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली हैं। 
ये भी पढ़ें
कबड्डी पर आधारित फिल्म करेंगे शाहिद कपूर