शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amazon prime video to co produce akshay kumar film ram setu
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 मार्च 2021 (18:26 IST)

अमेजन प्राइम वीडियो ने प्रोडक्शन में रखा कदम, अक्षय कुमार की 'राम सेतु' को करेगा को-प्रोड्यूस

अमेजन प्राइम वीडियो ने प्रोडक्शन में रखा कदम, अक्षय कुमार की 'राम सेतु' को करेगा को-प्रोड्यूस - amazon prime video to co produce akshay kumar film ram setu
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'राम सेतु' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म की शूटिंग अक्षय कुमार अयोध्या से शुरू करने वाले हैं। केप ऑफ गुड फिल्म्स, एबंडेंशिया इंटरटेनमेंट, लायका प्रोडक्शंस तथा प्राइम वीडियो द्वारा निर्मित इस एक्शन-एडवेंचर का निर्देशन अभिषेक शर्मा करेंगे। डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी इस फिल्म के साथ बतौर क्रिएटिव प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं। 

 
राम सेतु में अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा मुख्य भूमिकाएं निभाने जा रही हैं। वहीं अब भारत में अपने परिचालन हेतु उठाए गए एक शानदार कदम के तहत अमेजन प्राइम वीडियो ने आगामी हिन्दी फिल्म 'राम सेतु के लिए केप ऑफ गुड फिल्म्स, एबंडेंशिया इंटरटेनमेंट और लायका प्रोडक्शंस से हाथ मिलाकर इसका सह-निर्माता बनने की घोषणा की है। 'राम सेतु के थिएटरों में रिलीज होने के बाद अमेज़न प्राइम वीडियो इसका दुनिया भर में विशेष स्ट्रीमिंग पार्टनर होगा।
 
अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित और डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा रचनात्मक रूप से निर्मित यह फिल्म एक एक्शन-एडवेंचर ड्रामा है, जिसकी कहानी भारतीय सांस्कृतिक व ऐतिहासिक विरासत में गहराई तक जड़ें जमाए हुए है। सुपरस्टार अक्षय कुमार के नेतृत्व वाली फिल्म की स्टार कास्ट जबरदस्त है तथा उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा की केंद्रीय भूमिका है। 
 
थिएटरों में रिलीज होने के बाद 'राम सेतु' प्राइम मेम्बरों के लिए जल्द ही भारत तथा 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध होगी। अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट हेड और निदेशक विजय सुब्रमणियम ने कहा, अमेजन प्राइम वीडियो में हमारा हर फैसला ग्राहक-प्रथम वाले दृष्टिकोण पर केंद्रित होता है। भारतीय मिट्टी में उगी कहानियों को अक्सर न केवल भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में व्यापक दर्शक-वर्ग मिलता है, और हम एक ऐसी फिल्म की बदौलत सह -निर्माण के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए खुश हैं, जो हमारी भारतीय विरासत को उजागर करती है। 
 
विक्रम मल्होत्रा और एबंडेंशिया इंटरटेनमेंट के साथ-साथ अक्षय कुमार से हुआ हमारा गठबंधन अभी तक बेमिसाल और बेहद कामयाब रहा है। इस कदम के जरिए हम अपने आपसी सहयोग को और ज्यादा गहरा व मजबूत बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हम नायाब सितारों और इतिहास में जड़ी एक अनूठी कहानी के दम पर दुनिया के कोने -कोने में मौजूद अपने ग्राहकों के मनोरंजन का प्रयास जारी रखे हुए हैं।

अक्षय कुमार ने आगे बताया, राम सेतु की कथा उन चुनिंदा विषयों में शामिल है, जिन्होंने मुझे हमेशा प्रेरित किया है और मेरे मन में कुतूहल जगाया है। यह कथा शक्ति, शौर्य और प्रेम का प्रतिनिधित्व करती है तथा उन विशिष्ट भारतीय मूल्यों को प्रस्तुत करती है, जिनसे हमारे महान देश के नैतिक और सामाजिक ताने-बाने का गठन हुआ है।
 
उन्होंने कहा, राम सेतु अतीत, वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के बीच का एक पुल है। मैं भारतीय विरासत के एक महत्वपूर्ण हिस्से की कहानी सुनाने को लेकर बेहद उत्सुक हूं, विशेष रूप से युवाओं को यह कथा सुननी ही चाहिए। मुझे खुशी है कि अमेज़न प्राइम वीडियो के माध्यम से यह कथा विश्व के सभी भौगोलिक क्षेत्रों में पहुंचेगी और पूरे विश्व के दर्शकों का दिल जीत लेगी।
ये भी पढ़ें
Holi Jokes: होली पर 5 फनी जोक्‍स