मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. esha deol is ready to face camera again
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 मार्च 2021 (17:41 IST)

बड़े पर्दे पर वापसी की तैयारी कर रहीं ईशा देओल, बोलीं- दोबारा कैमरे का सामना करने के लिए तैयार...

Esha Deol
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने मां बनने के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी तैयारी शुरू कर दी है। एक हालिया इंटरव्यू में ईशा ने इस खबर पर अपनी मुहर लगाई है। उनका कहना है कि वह कई फिल्मों की कहानियां पढ़ रही हैं और जल्द ही किसी फिल्म का ऐलान करेंगी।

 
ईशा दोबारा अपनी फिल्मी पारी शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं। ईशा ने कहा, भगवान की कृपा से मुझे काफी अच्छा काम मिल रहा है। मैं दोबारा कैमरे का सामना करने के लिए तैयार हूं। अपनी वापसी के लिए मैं पहले की तरह फिट एंड फाइन हो चुकी हूं।
 
ईशा ने कहा, मैं कई फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ रही हूं। मैंने अपना एक प्रोजेक्ट पूरा भी कर लिया है। अब मैं दूसरे प्रोजेक्ट की तैयारी में जुटी हूं। इसकी शूटिंग इस साल के मध्य तक शुरू होगी।
 
2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी के बाद ईशा की फिल्मों में सक्रियता काफी कम हो गई थी। शादी के बाद उन्हें 'मांजा' जैसी एकाध तेलुगु फिल्म में देखा गया। अपनी बेटियों राध्या और मियारा के जन्म के बाद ईशा पूरा वक्त बेटियों के साथ बिता रही थीं। 
 
बच्चियों की देखभाल करने के लिए वह फिल्मों से दूर रहीं। अब ईशा की बेटियां इतनी बड़ी हो गई हैं कि वह दोबारा फिल्मों में काम करना शुरू कर सकती हैं। 2002 में ईशा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। 'कोई मेरे दिल से पूछे' उनकी पहली फिल्म थी। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। 
 
ईशा ने यूं तो कई बड़ी फिल्मों में काम किया, लेकिन असल में उन्हें पहचान फिल्म 'धूम' से मिली। इस फिल्म के लिए वह निर्माता आदित्य चोपड़ा की पहली पसंद थीं और ईशा उनकी उम्मीदों पर खरी भी उतरीं।
ये भी पढ़ें
तारा सुतारिया की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, पोस्ट शेयर कर फैंस को कहा शुक्रिया