शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Satyamev Jayate 2, Radhe, Salman Khan, John Abraham, Release Date
Written By

सलमान खान को जॉन अब्राहम ने दी चुनौती, राधे से टकराना पड़ न जाए भारी!

Satyamev Jayate 2, Radhe, Salman Khan, John Abraham, Release Date - Satyamev Jayate 2, Radhe, Salman Khan, John Abraham, Release Date
सलमान खान के स्टारडम का बॉलीवुड में दबदबा है। किंग खान की फिल्मों से टक्कर लेने की हिम्मत बॉलीवुड के बड़े-बड़े सूरमाओं में नहीं है। चाहे वो शाहरुख खान हो, अक्षय कुमार हो या रितिक रोशन हो। सलमान खान की फिल्म जिस दिन रिलीज होती है उस दिन किसी में हिम्मत नहीं है कि उसी दिन वह स्टार अपनी भी फिल्म रिलीज कर दे। यदि ईद का त्योहार हो तो हिम्मत और भी कम हो जाती है क्योंकि सलमान और ईद का कॉम्बिनेशन कुछ ऐसा है कि फिल्म का ब्लॉकबस्टर होना तय है। बरसों से सलमान की फिल्में ईद पर रिलीज हो रही हैं। 

दरियादिल सलमान
 
पिछले साल कोविड-19 के कारण कुछ लोगों को ईद फीकी लगी थी क्योंकि सलमान की फिल्म 'राधे' रिलीज नहीं हो पाई थी। इस ईद पर सलमान राधे को रिलीज करने का अनाउंसमेंट कर चुके हैं। 13 मई को उनकी यह फिल्म थिएटर में आएगी। चाहे तो सलमान अपनी इस फिल्म का ओटीटी पर सौदा कर सकते थे, लेकिन उन्होंने थिएटर्स वालों की सोची। एक साल से सिनेमाघर वाले आफत में हैं। महीनों सिनेमाघर बंद रहे और खुले तो दर्शक फिल्म देखने के लिए आने को तैयार नहीं है। सिनेमाघर वालों का मानना है कि सलमान खान ही ऐसे स्टार हैं जो दर्शकों को चुम्बक की तरह सिनेमाघर खींचने की ताकत रखते हैं। इसलिए उन्होंने सलमान से गुजारिश भी की थी कि वे राधे को सिनेमाघरों में ही रिलीज करें। दरियादिल सलमान ने यह फरियाद सुन ली। 

जॉन का चैलेंज 
सलमान के प्रभुत्व को इस बार चुनौती मिलने जा रही है। राधे के सामने जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' रिलीज होने जा रही है। इस बात को कुछ दिन पहले ही बता दिया गया था, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के अलावा कई लोग ऐसे थे जो यह मान कर चल रहे थे कि यह सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है और ऐन मौके पर सत्यमेव जयते 2 को राधे के सामने से हटा लिया जाएगा। लेकिन ऐसा न हो सका। अब तो कह दिया गया है कि सत्यमेव जयते 2 को राधे के सामने ही रिलीज किया जाएगा। डंके की चोट पर यह बात कही गई है और जॉन ने मुकाबले का पूरा मन बना लिया है। 

दोस्ती-दुश्मनी 
सलमान और जॉन के बीच कभी दोस्ती नहीं रही बल्कि दोनों के बीच संबंध तनावपूर्ण से रहे हैं। सलमान एक बार किसी से नाराज हो जाते हैं तो उनकी नाराजगी दूर होने में बरसों लगते हैं। जॉन से भी किसी बात से वे नाराज हैं। जॉन भी यह बात अच्छी तरह समझते हैं। इसलिए वे भी सलमान से टक्कर लेने के मूड में हैं। हालांकि इसके पीछे फिल्म के निर्माता-निर्देशक की भी मर्जी होती है, लेकिन बॉलीवुड में हीरो बेहद पॉवरफुल होता है ये बात भी सभी जानते हैं। 

नफा-नुकसान 
राधे और सत्यमेव जयते 2 की टक्कर तो तय हो गई। सवाल यह है कि किसे नुकसान होगा। थोड़ा नुकसान दोनों फिल्मों को उठाना होगा। थिएटर का बंटवारा होगा। निश्चित रूप से राधे को थिएटर ज्यादा मिलेंगे, लेकिन उसको कुछ हिस्सा सत्यमेव जयते 2 के साथ शेयर करना होगा। सत्यमेव जयते से कलेक्शन के मामले में राधे आगे रहेगी, लेकिन ये बात ध्यान रखना चाहिए कि सत्यमेव जयते को छोटे शहरों और कस्बों में बेहतरीन सफलता मिली थी, लिहाजा उन जगहों पर यह फिल्म राधे को टक्कर देगी। 

कोविड-19 बिगाड़ सकता है मजा 
एक बात और, यदि इनमें से कोई भी फिल्म बुरी निकलती है तो दूसरी फिल्म को फायदा पहुंचना निश्चित है। क्योंकि कई दर्शक फिल्म की रिपोर्ट का इंतजार करते हैं और जैसे ही उन्हें पता चलता है कि फलां फिल्म बुरी है वे फौरन उसे देखने का इरादा छोड़ देते हैं। अब बाजी किसके हाथ लगती है ये तो आने वाले दिनों में पता चलेगा, लेकिन टक्कर जोरदार रहेगी। ऐसी टक्कर देखे बॉलीवुड में महीनों बीत गए हैं। बस, कोविड-19 इस टक्कर पर पानी न फेर दे। 
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड से एक और बुरी खबर आई सामने, एक्टर-निर्देशक तारिक शाह का निधन