शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bobby deol shocking transformation photos viral on social media
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 मार्च 2021 (17:18 IST)

बॉबी देओल ने बनाई जबरदस्त बॉडी, ट्रांसफॉर्मेशन देखकर रह जाएंगे हैरान

बॉबी देओल ने बनाई जबरदस्त बॉडी, ट्रांसफॉर्मेशन देखकर रह जाएंगे हैरान - bobby deol shocking transformation photos viral on social media
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने वेब सीरीज 'आश्रम' से जबरदस्त वापसी की है। इस सीरीज़ को लेकर काफी विवाद भी हुआ था, लेकिन बॉबी देओल की एक्टिंग की जमकर तारीफ भी की गई थी। सीरीज के बाद अब बॉबी देओल अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं।

 
हाल ही में बॉबी देओल की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देखकर आप शॉक्ड रह जाएंगे। इन तस्वीरों में एक्टर का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन दिख रहा है। तस्वीरों से ही पता चल रहा है कि बॉबी देओल अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के लिए कितनी मेहनत कर रहे हैं। 
 
इन तस्वीरों में बॉबी देओले जिम में वर्क आउट करते दिख रहे हैं और उनकी मस्कुलर बॉडी साफ नजर आ रही है। तस्वीरों में एक्टर ने ब्लैक कलर के शॉर्ट्स और ग्रे कलर की स्लीवलेस टीशर्ट पहन रखी है जिसमें एक्टर की जबरदस्त बॉडी नज़र आ रही है। 
 
वहीं एक्टर का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो अपनी बॉबी बनाते नज़र आ रहे हैं। बॉबी देओल की ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो बॉबी देओल साल 2020 में 'आश्रम' के अलावा नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई फिल्म 'क्लास 83' में भी नज़र आए थे। इस फिल्म में उन्होंने एक शख्त पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था। अब एक्टर तीन फिल्मों में नज़र आने वाले हैं। 
ये भी पढ़ें
बड़े पर्दे पर वापसी की तैयारी कर रहीं ईशा देओल, बोलीं- दोबारा कैमरे का सामना करने के लिए तैयार...