शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. actor director tariq shah passes away
Written By
Last Updated : शनिवार, 3 अप्रैल 2021 (15:55 IST)

बॉलीवुड से एक और बुरी खबर आई सामने, एक्टर-निर्देशक तारिक शाह का निधन

बॉलीवुड से एक और बुरी खबर आई सामने, एक्टर-निर्देशक तारिक शाह का निधन - actor director tariq shah passes away
बॉलीवुड जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। अभिनेता व निर्देशक तारिक शाह का निधन हो गया है। तारिक ने मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। बीते दो साल से वह किड़नी संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे।
 
तारिक शाह अभिनेत्री शोमा आनंद के पति थे और धारावाहिक 'कड़वा सच' और फिल्म 'जनम कुंडली' से उन्हें फेम मिला था। तारिक शाह ने फिल्म बहार आने तक, मुंबई सेंट्रल, एहसास, गुमनाम है कोई आदि से दर्शकों का दिल जीता था। 
 
बतौर एक्टर ही नहीं बतौर निर्देशक भी ताहिर फिल्म जन्म कुंडली, बहार आने तक और कड़वा सच में अपने हुनर का दम दिखाया था। तारिक के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर छा गई है।