मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar sobhita dhulipala star horror flim kanchana remake
Written By

अक्षय कुमार के साथ इस हॉरर फिल्म में नजर आएंगी सोभिता धुलिपाला

अक्षय कुमार के साथ इस हॉरर फिल्म में नजर आएंगी सोभिता धुलिपाला - akshay kumar sobhita dhulipala star horror flim kanchana remake
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक के बाद एक कई फिल्में कर रहे हैं। उनकी फिल्म केसरी जल्द ही रिलीज होने वाली है, इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शक खुब पसंद कर रहे हैं। अक्षय करण जौहर की फिल्म गुड न्यूज और रोहित शेट्टी की फिल्म सुर्यवंशी की शूटिंग में भी बिजी है।
 
बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार जल्द ही साउथ की हिट हॉरर फिल्म कंचना का हिंदी रीमेक शुरू करने वाले हैं, जिसका टाइटल 'लक्ष्मी' होगा। अक्षय को इस फिल्म की स्क्रिप्ट काफी समय पहले ही पसंद आ गई थी लेकिन काफी समय तक ठंडे बस्ते में रहने के बाद आखिरकार यह फिल्म शुरू होने जा रही है। 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म लक्ष्मी को अक्षय कुमार सूर्यवंशी की शूटिंग खत्म करने के बाद शुरू करेंगे। लक्ष्मी में अक्षय का किरदार दर्शकों के लिए सरप्राइज पैकेज से कम नहीं होगा। फिल्म की कास्टिंग की बात की जाए तो फिल्म निर्माताओं ने अक्षय कुमार के अपोजिट सोभिता धुलिपाला को साइन किया गया है।
 
सोभिता धुलिपाला सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘शेफ’ में नजर आई थीं। सोभिता ने सैफ के साथ-साथ 'मेड इन हेवन' वेब सीरीज में भी काम किया है और वो जल्द ही 'बार्ड ऑफ ब्लड' में भी नजर आएंगी। इस फिल्म को शबीना खान और तूषार कपूर प्रोड्यूस और राघव लॉरेंस डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने कंचना बनाई थी।
ये भी पढ़ें
स्ट्रीट डांसर के बाद इस बड़े निर्देशक के साथ काम करेंगे वरुण धवन