शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. varun dhawan to star in aanand l rais next film
Written By

स्ट्रीट डांसर के बाद इस बड़े निर्देशक के साथ काम करेंगे वरुण धवन

Varun Dhawan
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन उन कलाकारों में से एक है जिनकी एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है। वरुण धवन इन दिनों रेमो डिसूजा की डांसिंग फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' की शूटिंग में बिजी है। लेकिन एक और बड़ी खबर वरुण से जुड़ी हुई सामने आ रही है, सूत्रों की माने तो वरुण जल्द ही बॉलीवुड के एक और बड़े निर्देशक के साथ काम करने वाले हैं।


रिपोर्ट्स के मुताबिक वरुण धवन बहुत ही जल्द निर्देशक आनंद एल राय के साथ हाथ मिलाने जा रहे हैं। दोनों ने हाल में ही एक प्रोजेक्ट के चलते मिटिंग की है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा भी हो सकती है।
 
निर्देशक आनंद एल राय 'रांझणा' और 'तनु वेड्स मनु' जैसी देसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, जिस कारण ऐसा कहा जा सकता है कि वो वरुण धवन के साथ भी एक दम देसी कहानी लेकर आएंगे। आनंद एल राय ने अपनी आखिरी फिल्म जीरो शाहरुख खान के साथ बनाई थी, हालांकि फिल्म नाकामयाब रही और फ्लॉप हो गई।
 
वहीं वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ की शूटिंग लंदन में कर रहे हैं। अभी फिल्म का दूसरा शेड्यूल चल रहा है। इस फिल्म में वरुण धवन के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि वरुण धवन की इस बिग बजट फिल्म के लिए बड़े-बड़े डांसिंग सेट तैयार किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें
लुका छुपी देखने थियेटर पहुंचे दर्शकों को कृति सेनन ने दिया सरप्राइज