शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Meet the Rule Breakers of Street Dancer 3D
Written By

First Look: मिलिए 'स्ट्रीट डांसर 3D' के रूल ब्रेकर्स वरुण और श्रद्धा से

Meet the Rule Breakers of Street Dancer 3D

स्ट्रीट डांसर 3डी
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर को लेकर निर्देशक रेमो डिसूजा एबीसीडी सीरिज की एक फिल्म बना चुके हैं जो डांस पर आधारित थी और बॉक्स ऑफिस पर सफल भी रही थी। एक बार ये तीनों साथ काम करने जा रहे हैं और फिल्म का नाम है 'स्ट्रीट डांसर' जो कि 3 डी में रिलीज होगी। 
 
नाम से ही जाहिर है कि यह फिल्म भी डांस आधारित है। रेमो खुद कोरियोग्राफर हैं इसलिए इस तरह की फिल्म बनाने में वे माहिर हैं। उन्होंने 'फ्लाइंग जट्ट' और 'रेस 3' के जरिये कुछ अलग प्रयास किया था, लेकिन दोनों ही बार उनकी फिल्मों को मुंह की खानी पड़ी। रेस 3 में तो सलमान जैसे सितारे भी थे, लेकिन फिल्म को असफलता हाथ लगी। 
स्ट्रीट डांसर के रूल ब्रेकर्स यानी वरुण और श्रद्धा कपूर के फर्स्ट लुक पोस्ट जारी हो गए हैं और दोनों ही जबदरस्त लग रहे हैं। यह फिल्म 8 नवंबर 2019 को रिलीज होगी और शूटिंग शुरू हो चुकी है। 
 
भूषण कुमार, क्रिशन कुमार और लिज़ेल डीसूजा द्वारा निर्मित इस फिल्म में वरुण, श्रद्धा के अलावा प्रभुदेवा और नोरा फतेही की भी प्रमुख भूमिकाएं हैं। 
ये भी पढ़ें
एक मुस्लिम डायरेक्टर द्वारा तीन तलाक पर बनाई फ़िल्म 'कोड ब्लू' का बर्लिन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में होगा प्रीमियर