रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan and katrina kaif shoot for a wedding song for their upcoming movie bharat
Written By

सलमान खान और कैटरीना कैफ करने जा रहे हैं शादी!

सलमान खान और कैटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म भारत के लिए एक वेडिंग गाना शूट करने वाले है। इस गाने के लिए सेट पर खास तैयारियां भी की गई हैं। सेट को फूलों से सजाया गया है।

Salman Khan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की शादी का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। अक्सर सलमान से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछे जाते हैं। खबरें आ रही है कि सलमान खान कैटरीना कैफ संग अस साल ईद पर शादी करने जा रहे हैं लेकिन ये शादी रियल नहीं बल्कि रील लाइफ में होगी।


रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान और कैटरीना कैफ की अप‍कमिंग फिल्म 'भारत' के लिए एक वेडिंग सीक्वेंस शूट किया जा रहा है। इस खास वेडिंग सीक्वेंस के लिए एक गाना भी फिल्माया जाएगा। इस गाने के लिए सेट पर खास तैयारियां भी की गई हैं। सेट को फूलों से सजाया गया है।

इस गाने को फेमस कोरियॉग्राफर वैभवी मर्चेंट कोरियॉग्राफ कर रही हैं। यह एक अपबीट सॉन्ग होगा, जिसे देखकर फैंस रियल लाइफ तो नहीं लेकिन रील लाइफ में सलमान की शादी का मजा ले सकेंगे। पिछले दिनों सलमान खान ने कपिल शर्मा के शो पर कहा था कि 'भारत में जो मेरा किरदार है, उसकी शादी भी 72 साल तक नहीं होती है। मैं भी उसी को फॉलो कर रहा हूं। 
 
सलमान खान कम ही वेडिंग गानों में नजर आते हैं। करण जौहर की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में सलमान 'साजन जी घर आए' में नज़र आए थे जो आज भी काफी फैंस है। इसके अलावा सलमान की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों के वेडिंग गाने काफी लोकप्रिय रहे हैं।
 
हाल ही में भारत के सेट से कैटरीना की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वह ब्राइडल लुक में नजर आ रही थीं। कैटरीना एक इंटरव्यू में कहा था कि वह भारत में अपने रोल को लेकर काफी उत्साहित हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर जारी किया गया है, जिसमें सलमान खान के पांच लुक नजर आ रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट के निशाने पर आलिया और दीपिका, कहा तारीफ के लिए भेजती हैं ट्रेलर