सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan film bharat songs based on indian festival
Written By

सलमान खान की फिल्म भारत के गानों में दिखेंगे भारतीय त्योहारों के रंग!

मेकर्स ने फिल्म के लिए टोटल 6 गाने तैयार किए हैं

सलमान खान की फिल्म भारत के गानों में दिखेंगे भारतीय त्योहारों के रंग! - salman khan film bharat songs based on indian festival
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमना खान की पकमिंग फिल्म 'भारत' को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर लांच किया गया था जिसके बाद फैंस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को मेकर्स स्पेशल तैयारी के साथ लंच करने की योजना में हैं।


इस फिल्म को लेकर खबरें आ रही है कि मेकर्स ने भारत के लिए टोटल 6 गाने तैयार किए हैं जिसमें से तीन गानों में भारतीय त्योहारों को दिखाया जाएगा। गानों को होली, दीवाली और शादी के इर्द-गिर्द बनाया गया है और बाकीं के तीन गानों को फिल्म की कहानी के मुताबिक तैयार किया जाएगा।

इन दिनों फिल्मों में पुराने गानों को रिक्रिएटेड वर्जन में पेश किया जा रहा है लेकिन सलमान की फिल्म में गाने एकदम फ्रेश होंगे। फिल्म के गानों की तैयारी काफी पहले से हो चुकी हैं। अभी फिल्म के 40 दिन के शूटिंग शेड्यूल के लिए 1950 और 60 के दशक की दिल्ली के सेटअप को तैयार किया गया है।
फिल्म भारत साउथ कोरियन मूवी 'एन ओड टू माई फादर' की ऑफिशियल रीमेक है। इस फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, तब्बू, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे। फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं। सलमान खान की पिछली फिल्म रेस-3 बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। जिसके बाद उन्हे इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।
ये भी पढ़ें
इस वजह से अजय देवगन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'दे दे प्यार दे' की रिलीज डेट बढ़ी आगे