गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kangana Ranaut attacks Alia Bhatt again
Written By

कंगना रनौट के निशाने पर आलिया और दीपिका, कहा तारीफ के लिए भेजती हैं ट्रेलर

कंगना रनौट के निशाने पर आलिया और दीपिका, कहा तारीफ के लिए भेजती हैं ट्रेलर - Kangana Ranaut attacks Alia Bhatt again
कंगना रनौट लगातार लोगों से पंगा लेती रहती हैं। फिल्म मणिकर्णिका के निर्देशक और कुछ कलाकारों से उनका विवाद हुआ। इसके पहले भी वे फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज लोगों से भिड़ चुकी हैं और वे किसी की भी परवाह नहीं करती हैं। 
 
कंगना के निशाने पर अब आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण जैसी एक्ट्रेस हैं। कंगना का कहना है कि लोग उन्हें ट्रेलर भेजते हैं ताकि वे सोशल मीडिया पर उसकी तारीफ करें। 
 
कंगना बताती हैं कि आलिया भट्ट ने उन्हें फिल्म 'राज़ी' का ट्रेलर भेजा था और लिखा था कि कृपया इसे देखिए। मेरे लिए वो कोई करण जौहर या आलिया की फिल्म नहीं थी। फिल्म सेहमत खान की थी जिसने देश के लिए सब कुछ न्यौछावर कर दिया था। ट्रेलर सिर्फ इसलिए भेजा गया था ताकि मैं तारीफ करूं। 
 
कंगना के अनुसार उन्होंने आलिया और राज़ी की निर्देशक मेघना गुलजार से आधे घंटे तक बातचीत की। कंगना का कहना है कि वे सभी अभिनेत्रियों की तारीफ करती हैं, लेकिन बात जब उनकी फिल्म की आती हैं तो सभी एक्ट्रेसेस मुंह पर ताला जड़ लेती हैं। 
 
कंगना का कहना है कि उन्होंने दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पीकू' की तारीफ की। सोनाक्षी सिन्हा की 'लुटेरा' के बारे में वे लगातार चर्चा करती रहीं। ऐसा ही उन्होंने अनुष्का के लिए भी किया, लेकिन उनकी (कंगना की) की फिल्मों के बारे में ये अभिनेत्रियां कुछ नहीं बोलतीं। यह दर्शाता है कि ये कितनी असुरक्षित महसूस करती हैं। 
 
कंगना ने बताया कि बॉलीवुड एक रैकेट की तरह काम करता है और वो तब मदद नहीं करता जब आपको जरूरत रहती है। कंगना की हाल ही में मणिकर्णिका नामक फिल्म प्रदर्शित हुई है। इस फिल्म के बारे में बॉलीवुड के ज्यादातर लोगों ने कुछ नहीं बोला है। शायद वे कंगना की तारीफ कर दूसरे लोगों से पंगा नहीं लेना चाहते हैं। 
ये भी पढ़ें
मुसीबत में फंसे सिद्धार्थ मल्होत्रा, अब टकराना होगा अजय देवगन से