रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tahira kashyap share her photo on world cancer day
Written By

वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर ताहिरा कश्यप ने अपनी खास तस्वीर शेयर कर दिया यह मैसेज

वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर ताहिरा कश्यप ने अपनी खास तस्वीर शेयर कर दिया यह मैसेज - tahira kashyap share her photo on world cancer day
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं। ताहिरा ने वर्ल्ड कैंसर डे पर अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। ताहिरा की ये अवेयरनेस फोटो तेजी से वायरल हो रहा है।
 
ताहिरा की इस टॉपलेस तस्वीर में उनके बैक पर सर्जरी का मार्क साफ नजर आ रहा हैं। ताहिरा ने तस्वीर के साथ पोस्ट लिखा, वर्ल्ड कैंसर डे, आज मेरा दिन है। आप सभी को इस दिन की बधाई, उम्मीद करूंगी आप सब इस अंदाज में मनाए, जो कैंसर के प्रति बने टैबू को खत्म कर दे।
 
उन्होंने लिखा मैं अपने सारे डर को गले से लगाती हूं, ये सब मेरे सम्मान के बैज हैं। ताहिरा ने लिखा, ये तस्वीर मैंने इसलिए शेयर की, जिससे कि मैं इस बीमारी से लड़ने के हौसले को बंया कर सके। कितनी बार जिंदगी में ऐसा होता है कि हम पीछे जाते हैं लेकिन जरूरी ये है कि हम एक कदम, कम से कम आधा कदम आगे बढें।
 
आयुष्मान खुराना हर कदम पर पत्नी को इस बीमारी से लड़ने में हौंसला दे रहे हैं। ताहिरा का ऑपरेशन हो चुका है और कीमोथेरेपी जारी है। उन्हें कीमो के 12 सेशन से गुजरना है। हाल ही में ताहिरा ने मुंबई में लैक्मे फैशन वीक में रैप पर वॉक करती नजर आई थीं। ताहिरा के साहस और जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है।
ये भी पढ़ें
सलमान खान और कैटरीना कैफ करने जा रहे हैं शादी!