4 फरवरी : विश्व कैंसर दिवस पर जानिए इसके मुख्य कारण और लक्षण
कैंसर की बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देशय से विश्वभर में 4 फरवरी का दिन कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है। हर साल हजारों लोग सही समय पर इस बीमारी के लक्षण नहीं पहचानने और सही स्टेज में इलाज नहीं शुरू करने की वजह से अपनी जान गंवा देते है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पड़ी। अगर सही समय पर कैंसर के लक्षणों को पहचान कर, जल्द ही इलाज शुरू कर दिया जाए तो कैंसर की बीमारी होने पर भी एक लंबा जीवन जीया जा सकता है।
आइए, जानते हैं कैंसर होने के मुख्य कारण :
* उम्र का ब़ढ़ना
* किसी भी प्रकार का इरिटेशन
* तम्बाकू का सेवन
* विकिरणों का प्रभाव
* आनुवांशिकता
* शराब का सेवन
* इन्फेक्शन
* मोटापा
डब्ल्यूएचओ द्वारा तय किए कैंसर के लक्षण :
विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने इस बीमारी को भयावह माना है और बताया है कि इन लक्षणों से इसे पहचाना जा सकता है।
* लंबे समय तक गले में खराश होना।
* लगातार खांसी आना।
* आहार निगलने में रुकाव होना।
* शरीर में गठान पड़ना।
* कहीं से भी पानी या रक्त बहाव होना।
* त्वचा में मस्सा या तिल में तात्कालिक परिवर्तन।
* आवाज बदल जाना।
* वजन में गिरावट होना।
* बुखार आना।