शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Katrina Kaif left the movie Street Dancer Due to Priyanka Chopra here is why
Written By

प्रियंका चोपड़ा के कारण कैटरीना कैफ के हाथ से निकली स्ट्रीट डांसर!

प्रियंका चोपड़ा के कारण कैटरीना कैफ के हाथ से निकली स्ट्रीट डांसर! - Katrina Kaif left the movie Street Dancer Due to Priyanka Chopra here is why
वरुण धवन के साथ कैटरीना कैफ की जोड़ी जमते-जमते रह गई। रेमो डिसूजा की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' में कैटरीना को ही पहले लिया गया था। काफी जोर-शोर से इस बारे में बात की गई थी, लेकिन बाद में कैटरीना की जगह श्रद्धा कपूर को लिया गया। 
 
बताया जा रहा है कि कैटरीना को इस फिल्म में पाकिस्तानी लड़की का किरदार निभाना मंजूर नहीं था क्योंकि वे 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' में इसी तरह का रोल निभा चुकी हैं, लेकिन इस बात में दम नहीं है। उन्हें कहानी पहले से ही पता थी और उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए हां भी कहा था। 


 
दूसरा कारण फीस का बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार कैटरीना को सात करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था और कैटरीना इससे भी ज्यादा डिमांड कर रही थी, लेकिन ये कारण भी बेजान है। 


 
दरअसल प्रियंका चोपड़ा के कारण यह फिल्म कैटरीना को छोड़नी पड़ी। कैसे? प्रियंका ने ऐन मौके पर सलमान खान की फिल्म 'भारत' छोड़ दी। ऐसे में सलमान खान ने कैटरीना को 'भारत' करने के लिए कहा और वे फौरन राजी हो गईं। 
 
कैटरीना ने जो डेट्स 'स्ट्रीट डांसर' को दे रखी थी वो 'भारत' को देनी पड़ी और कैटरीना को फिल्म से अलग होना पड़ा।