रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. student of the year 2 alia bhatt tiger shroff
Written By

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में टाइगर श्रॉफ के साथ डांस का तड़का लगाएंगी आलिया भट्ट

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में टाइगर श्रॉफ के साथ डांस का तड़का लगाएंगी आलिया भट्ट - student of the year 2 alia bhatt tiger shroff
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट अपनी पिछली फिल्म गली बॉय में शानदार अभिनय से फैंस का दिल जीत चुकीं हैं। अब आलिया भट्ट करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का हिस्सा बन गई हैंस इस फिल्म में आलिया पहली बार टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आने वाली हैं।
 
करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर दर्शकों को काफी पसंद आई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। अब स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ अनन्या पांडे और तारा सुतारिया नजर आएंगी। इस फिल्म में एक्स स्टूडेंट आलिया भट्ट और वरुण धवन का डांस भी देखने को मिलेगा।
 
खबरों के अनुसार टाइगर श्रॉफ के साथ एक गाना फिल्माया जाएगा जिसमें आलिया भट्ट और वरुण धवन भी नजर आएंगे। इस स्पेशल गाने को फराह खान कोरियोग्राफ करेंगी। फिल्म में चार चांद लगाने के लिए वरुण आलिया की एंट्री की जा रही है। वहीं इस गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आएंगे जोकि स्टूडेंट ऑफ द ईयर में नजर आ चुके हैं।
 
इस गाने की शूटिंग अगले हफ्ते होगी और इसके लिए अभी टीम रिहर्सल्स के लिए जुट गई है। खबर थी कि पहले आलिया इस फिल्म के गाने में हिस्सा लेने से बच रही थी। दरअसल, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच पहले अफेयर था। लेकिन दोनों के ब्रेकअप के बाद आलिया सिद्धार्थ के साथ सहज नहीं है। इसीलिए वो इस गाने के शूट से बचना चाहती थी।
ये भी पढ़ें
एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाएगी राधिका आप्टे और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सुपरहिट जोड़ी