सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box Office Report of Gully Boy Starring Ranveer Singh and Alia Bhatt
Written By

बॉक्स ऑफिस पर गली बॉय का पहले दिन का इतना रहा कलेक्शन

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन बेहतरीन ओपनिंग लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया है।

बॉक्स ऑफिस पर गली बॉय का पहले दिन का इतना रहा कलेक्शन - Box Office Report of Gully Boy Starring Ranveer Singh and Alia Bhatt
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' शुक्रवार की बजाय गुरुवार को प्रदर्शित की गई क्योंकि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे था और फिल्म के मेकर्स को उम्मीद थी कि इस दिन उनकी फिल्म के पास कमाई का अच्छा मौका है। 
 
फिल्म के पास बेहतरीन ओपनिंग लेने का एक और कारण इसकी स्टारकास्ट है। रणवीर सिंह की पिछली फिल्मों ने जिस तरह से सफलता हासिल की है उसके कारण वे बड़े सितारे बन गए हैं और अब अपने नाम पर दर्शकों को खींचने की ताकत रखते हैं। फिल्म की नायिका आलिया भट्ट की किसी सितारा से कम नहीं है। इन दोनों का फिल्म में होना अच्छी ओपनिंग की गारंटी बन गया है।


गली बॉय ने पहले दिन 18.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। भारत में यह फिल्म 3350 स्क्रीन्स में रिलीज की गई है। 14 फरवरी को छुट्टी नहीं थी इसके बावजूद फिल्म का कलेक्शन शानदार रहा है और उम्मीद जागी है कि वीकेंड तक फिल्म अच्‍छा-खासा कलेक्शन कर लेगी। 
 
मेट्रो और बड़े शहरों में फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है। खासतौर पर मल्टीप्लेक्सेस में फिल्म को भरपूर दर्शक मिले हैं। छोटे शहरों और सिंगल स्क्रीन में फिल्म का व्यवसाय अपेक्षा से थोड़ा कम है, लेकिन इसकी भरपाई मल्टीप्लेक्स से हो गई है। 
 
फिल्म समीक्षकों ने फिल्म की खूब तारीफ की है और दर्शकों का भी यही खयाल है। युवा वर्ग फिल्म को खासा पसंद कर रहा है। इसको देखते हुए कहा जा सकता है कि फिल्म सुपरहिट होने का दम रखती है। 
ये भी पढ़ें
नागिन 3 में जल्द लौटेंगी करिश्मा तन्ना, बेला और विष के साथ मिलकर करेंगी अपने दुश्मनों का खात्मा!