मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tiger shroff and disha patani engagement truth
Written By

क्या टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी ने कर ली है सगाई? जानिए क्या है सच्चाई

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी ने वैलेंटाइन डे के दिन सोशल मीडिया पर हाथ में डायमंड रिंग पहने फोटो शेयर की थी। जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों ने सगाई कर ली हैं। लेकिन अब इसकी सच्चाई सामने आ चुकी हैं।

Tiger Shroff
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी हॉट कपल में से एक हैं। दोनों अक्सर साथ में क्वालिटी टाइम बिताते नजर आते हैं। साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक-दूसरे की तस्वीर भी शेयर करते रहते हैं। वैलेंटाइन डे पर दोनों ने अलग तरह से एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार किया। टाइगर और दिशा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसी तस्वीर शेयर की जिससे अंदाजा लगाया जाने लगा कि दोनों के सगाई कर ली है।

दिशा पटानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें वह हाथ में पहनी डायमंड रिंग को चूमती नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा 'किसी ने मुझसे सवाल पूछा और मैंने हां कर दिया।' ठीक इसी तरह, टाइगर श्रॉफ ने भी एक फोटो शेयर की जिसमें वे अपनी उंगली में पहनी हुई डायमंड रिंग को चूमते हुए नजर आ रहे हैं। 
 
लेकिन अब इस पर से पर्दा उठ चुका है। दोनों ने इसका खुलासा कर दिया कि वैलेंटाइन डे के दिन उनकी तस्वीरों का क्या मतलब था। दरअसल दिशा और टाइगर ने एक साथ एक कोल्ड्रिंक विज्ञापन की शूटिंग की। और पोस्ट की गई तस्वीर उसी विज्ञापन का आखिरी हिस्सा थी।
 
टाइगर और दिशा की तस्वीरें देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें बधाइयां देने भी शुरू कर दी थी। फैंस के रिएक्शन को देखने के बाद दोनों ने सस्पेंस पर से पर्दा उठाते हुए विज्ञापन का वो हिस्सा शेयर किया जिसमें इन अंगूठियों का इस्तेमाल नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर गली बॉय का पहले दिन का इतना रहा कलेक्शन