गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. this reason sara ali khan reject tiger shroff film baaghi 3
Written By

बागी 3 में टाइगर श्रॉफ की हीरोइन बनने से सारा अली खान का इंकार!, ये है वजह

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बागी 3 में कम स्क्रीन स्पेस मिलने की वजह से काम करने से मना कर दिया है।

बागी 3 में टाइगर श्रॉफ की हीरोइन बनने से सारा अली खान का इंकार!, ये है वजह - this reason sara ali khan reject tiger shroff film baaghi 3
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अपनी डेब्यू फिल्म केदारनाथ से ही सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत उनके अपोजिट थे। इसके बाद सारा रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिम्बा में नजर आईं। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं। सारा अली खान की एक्टिंग को खुब सराहा जा रहा है।


बॉलीवुड की उभरती हुई हीरोइन सारा अली खान अपनी फिल्मों का चुनाव बहुत ध्यान से कर रही हैं। इन दिनों नई नवेली सारा अली खान खूब खबरें बना रही हैं। सारा के पास मेकर्स फिल्मों की स्क्रिप्ट लेकर आ रहे हैं लेकिन सारा अपनी फिल्मों का चुनाव ध्यान से कर रही हैं। खबर है कि सारा को टाइगर श्रॉफ के अपोजिट फिल्म 'बागी 3' के लिए भी अप्रोच किया था, लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद सारा ने 'बागी 3' में काम करने से इनकार कर दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में सारा का रोल ज्यादा बड़ा नहीं था, कुछ ही समय के लिए वो स्क्रीन पर दिखतीं इसी वजह से उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया है। सारा को अब ऐसी फिल्में चाहिए जिसमें उनका रोल हीरो के बराबर का हो। फिल्म में दो चार सीन और गाने वो नहीं करना चाहती हैं।

अपनी पिछली फिल्म सिम्बा मे भी रणवीर सिंह के मुकाबले सारा का रोल बेहद छोटा था। फिल्म में सारा अली खान मुश्किल से 15 मिनट ही नजर आई थी और इसके अलावा उनके खाते में 'आंख' मारे जैसा फेमस गाना आया था। ऐसे अगर 'बागी 3' में भी उनका किरदार फिल्म के हीरो टाइगर श्रॉफ की तुलना में छोटा होता तो उनके फिल्मी करियर पर सवाल खड़े होते है। शायद यही वजह है कि सारा ने फिल्म में काम करने से साफ मना कर दिया।

फिल्म बागी और बागी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। बागी में श्रद्धा कपूर और बागी 2 में दिशा पाटनी टाइगर श्रॉफ के अपोजिट नजर आईं थीं। अहमद खान के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म बागी 3 का पोस्टर जारी हो चुका है। ये फिल्म 6 मार्च 2020 को रिलीज होगी।
सारा अली खान के बारे में खबर है कि वो कन्नन अय्यर की एक फिल्म में काम कर रही है। ये फिल्म एक बायोपिक होगी और करण जौहर फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। सारा ने हाल ही में करण जौहर के धर्मा प्रोड्क्शन्स के साथ अपनी अगली फिल्म को साइन किया है। सारा को फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई है। उन्होंने तुरंत ही फिल्म के लिए हामी भर दी।
ये भी पढ़ें
अंदाज अपना अपना के रीमेक में इन दो एक्टर्स को देखना चाहते हैं आमिर खान!