गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sara ali khan wants to work mom amrita singh films chameli ki shaadi and aaina
Written By

सारा अली खान करना चाहती हैं अपनी मां अमृता सिंह की इन 2 फिल्मों में काम

सारा अली खान करना चाहती हैं अपनी मां अमृता सिंह की इन 2 फिल्मों में काम - sara ali khan wants to work mom amrita singh films chameli ki shaadi and aaina
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान एक के बाद एक दो हिट फिल्में देकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में छा गई हैं। अपनी पहली ही फिल्म केदारनाथ में उनकी एक्टिंग को बहुत सराहा गया है। इसके बाद सारा फिल्म सिम्बा में रणवीर सिंह के साथ नजर आई। दोनों ही दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई हैं।


सारा अली खान अपने बेबाक अंदाज के लिए भी काफी मशहूर हो गई हैं। सारा अली की तुलना अक्सर उनकी मां अमृता सिंह से होती हैं। उनके लुक्स और आवाज भी मां से मिलती-जुलती है। हाल ही में एक इंटरव्यू में सारा ने अपनी मां अमृता सिंह की दो फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई है।

सारा ने खुद की तुलना अपनी मां से किए जाने पर कहा कि वो कभी भी अपनी मां जितनी अच्छी एक्ट्रेस नहीं हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि, मुझे नहीं लगता कि मैं मां जितनी अच्छी एक्टिंग कर सकती हूं लेकिन अगर मुझे मौका मिले तो मैं ‘चमेली की शादी’ में उनका रोल निभाना चाहती हूं। ये बेहतरीन था और इसमें मां की टाइमिंग गजब की थी।
इसके अलावा फिल्म ‘बेताब’ में मुझे उनकी मासूमियत भी बहुत पसंद आई थी। इस फिल्म में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अगर फिल्म ‘आईना’ दोबारा बनाई जाती है तो उसमें भी मैं उनका रोल निभाना चाहती हूं।
ये भी पढ़ें
नोरा फतेही को विशिष्ट रूप से टी-सीरीज द्वारा किया गया साइन!