सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sara ali khan speakes about saif ali khan and amrita singh separation
Written By

जानिए अपने माता-पिता के तलाक पर क्या बोलीं सारा अली खान

जानिए अपने माता-पिता के तलाक पर क्या बोलीं सारा अली खान - sara ali khan speakes about saif ali khan and amrita singh separation
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपनी पहली फिल्म केदारनाथ से ही छाई हुई हैं। सारा इन दिनों अपनी बैक टू बैक हिट फिल्मों की सफलता को एन्जॉय कर रही है। अपनी फिल्मों के प्रमोशन के दौरान सारा ने कई इंटरव्यू दिए हैं जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी काफी बातें की हैं। 
 
हाल ही में इंटरव्यू के दौरान सारा ने अपने मम्मी-पापा अमृता सिंह और सैफ अली खशन के अलग होने पर अपनी दिल की बात कही है। सारा ने कहा कि ऐसे घर में रहना कभी अच्छा नहीं होता है जहां लोग खुश न रहें। मेरे माता-पिता दोनों खुश, बिंदास और कूल हैं। एक साथ होते हैं तो वे ऐसे नहीं होते और मुझे लगता है कि उन्हें भी यह महसूस हो चुका है। शुक्र है कि अब मेरे पास एक के बजाय दो खुशहाल और सु‍रक्षित घर हैं।
 
सारा अली खान ने करण जौहर के चैट शो कॉफ़ी विद करण 6 में भी कहा चुकी हैं कि अलग होने के बाद उनके पैरंट्स पहले से ज्यादा खुश हैं। सारा ने यह भी बताया था कि सैफ और करीना की शादी में जाने के लिए मां अमृता ने ही उनको तैयार किया था।
 
'केदारनाथ' और 'सिंबा' के बाद सारा के किसी भी फिल्म में काम करने को लेकर कन्फर्म खबर नहीं है। हाल ही में खबरें आई थी कि सैफ अली खान अपनी बेटी सारा के साथ फिल्म 'लव आज कल 2' में दिखाई देंगे। लेकिन बाद में इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं निकली।

इससे पहले यह भी खबर आई थी कि सारा, सैफ संग फिल्म जवानी जानेमन में दिखाई देंगी। फिर बाद में इस पर खुलासा हुआ कि फिल्म में सारा नहीं पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला डेब्यू करने वाली है।
ये भी पढ़ें
यह है ठंड का गर्म चुटकुला : किट-किट की आवाज़