गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sara ali khan saif ali khan to star in imtiaz ali film love aaj kal 2
Written By

इस फिल्म के सीक्वल में अपने पिता सैफ अली खान संग पर्दे पर नजर आएंगी सारा!

लव आज कल 2 में सारा और सैफ निभा सकते हैं बाप-बेटी का रोल

इस फिल्म के सीक्वल में अपने पिता सैफ अली खान संग पर्दे पर नजर आएंगी सारा! - sara ali khan saif ali khan to star in imtiaz ali film love aaj kal 2
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान 2018 में बैक टू बैक दो फिल्में केदारनाथ और सिम्बा करने के बाद तीसरी फिल्म की तैयारी में जुट गई हैं। सारा की पहली फिल्म केदारनाथ में दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को खुब सराहा वहीं उनकी दूसरी फिल्म सिम्बा ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर 200 करोड़ के क्लब में एंट्री की है। 
 
अब खबरों के अनुसार सारा, इम्तियाज अली की 2009 में आई लव आज कल के सीक्वल में कार्तिक आर्यन के साथ काम करेंगी। इस फिल्म में सारा के पिता सैफ अली खान भी नजर आने वाले हैं। रिपोर्टस के मुताबिक लव आज कल 2 में सैफ अली खान का अहम रोल होगा और वह सारा अली खान के पिता की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
 
फिल्म लव आजकल में सैफ अली खान लीड रोल में थें और दीपिका पादुकोण संग रोमांस करते नजर आए थे। लव आज कल 2 की शूटिंग इसी साल जून में शुरू हो सकती है। यह पहली बार होगा कि सैफ और सारा रियल लाइफ के बाद पर्दे पर भी बाप-बेटी का किरदार निभाते दिखेंगे। 
 
सारा अली खान करण जौहर के शो में कार्तिक आर्यन को अपना क्रश बता चुकी हैं। फैंस इन दोनों की जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। फिलहाल इस जोड़ी ने कोई फिल्म साथ में साइन नहीं की है। लेकिन लव आज कल के सीक्वल में ये दोनों सितारे पहली बार साथ दिख सकते हैं।
ये भी पढ़ें
यह है आज का सबसे धमाकेदार चुटकुला : पीली टी शर्ट निकाल कर जाना...