गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. emraan hashmi wanted to work with sara ali khan
Written By

इमरान हाशमी बॉलीवुड की इस नई-नवेली हीरोइन के साथ करना चाहते हैं रोमांस

इमरान हाशमी बॉलीवुड की इस नई-नवेली हीरोइन के साथ करना चाहते हैं रोमांस - emraan hashmi wanted to work with sara ali khan
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी इन दिनों अपनी फिल्म चीट इंडिया के प्रमोशन में बिजी हैं। इमरान इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान इमरान ने बताया कि वो किस यंग एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहते हैं।
 
इमरान ने बताया कि वह सारा अली खान के साथ काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अभी तक सारा की कोई फिल्म नहीं देखी है। मगर मेरे दोस्तों और घरवालों को सारा की फिल्में काफी पसंद आई हैं। उन लोगों ने मुझसे सारा की काफी तारीफ भी की है। इन्ही सब कारणों की वजह से मैं सारा के साथ काम करना चाहता हूं। 
 
फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सारा अली खान के अभिनय को दर्शकों ने बहुत सराहा हैं। हाल हीम में रिलीज हुई उनकी दूसरी फिल्म सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। सारा अपनी खूबसूरती से भी लोगों के दिलों की छाई हुई हैं। 
 
वहीं, इमरान हाशमी की फिल्म 18 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में  इमरान, राकेश सिंह नाम के शख्स के रोल में हैं, जो लोगों को एंटरेंस एग्जाम दिलाने के नाम पर हेरा-फेरी करते हैं और घूस यानि कि डोनेशन लेते हुए नजर आते है। 
ये भी पढ़ें
अमिताभ और ऐश्वर्या राय बच्चन साथ करेंगे इस बड़े निर्देशक की फिल्म