सारा और तैमूर में मुकाबला, सैफ अली खान ने दी बेटी को सलाह
ओवर-एक्सपोज्ड के खतरे
सारा अली खान महज दो फिल्म पुरानी हैं। केदारनाथ और सिम्बा दिसम्बर में ही रिलीज हुई थी, लेकिन सारा की चारों ओर चर्चा है। उन्हें बेतहरीन अभिनेत्री और संभावित स्टार तो माना ही जा रहा है साथ में वे अपने बिंदास स्वभाव के कारण भी लोकप्रिय हो रही हैं।
सैफ अली खान और करीना के बेटे तैमूर अली खान भी लगातार चर्चा में रहते हैं। तैमूर की हर हरकत खबर बनती है क्योंकि लोग तैमूर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि तैमूर ने आज क्या किया है।
ऐसा लगता है कि तैमूर और सारा में मुकाबला चल रहा है कि किसकी ज्यादा चर्चा होती है। दोनों के हर कदम पर निगाह रखी जा रही है।
सारा को जिस तरह से मीडिया कवरेज मिल रहा है उससे उनके डैड सैफ अली खान थोड़े चिंतित हैं। सैफ से जुड़े सूत्र का कहना है कि सारा को फिल्मों में आए अभी कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन उनके बारे में बहुत ज्यादा लिखा जा चुका है। उनके हर कदम को कवर किया जा रहा है।
करियर के लिए खतरा
सैफ का मानना है कि सारा मीडिया में 'ओवर-एक्सपोज्ड' हो चुकी हैं और यह उनके करियर के लिए खतरनाक भी हो सकता है। सैफ ने अपनी इस चिंता से सारा को अवगत करा दिया है और फैसला सारा पर छोड़ दिया है। वैसे भी सैफ अपने बच्चों पर किसी तरह का दबाव बनाना पसंद नहीं करते हैं।
फिलहाल तो सारा इस अटेंशन का मजा ले रही हैं और उन्होंने अब तक अपने मीडिया कवरेज के बारे में ज्यादा सोचा नहीं है। उम्मीद है कि वे अपने डैड की सलाह के बारे में जरूर सोचेंगी।