शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hrithik Roshan, Tiger Shroff, Vaani Kapoor, Disha Patani, Bollywood News in Hindi
Written By

रितिक-टाइगर वाली फिल्म में ये होंगी टाइगर श्रॉफ की हीरोइन!

रितिक के साथ वाणी और टाइगर के साथ दिशा

रितिक-टाइगर वाली फिल्म में ये होंगी टाइगर श्रॉफ की हीरोइन! - Hrithik Roshan, Tiger Shroff, Vaani Kapoor, Disha Patani, Bollywood News in Hindi
इस साल अक्टोबर में एक बड़ी फिल्म रिलीज होने वाली है जिसका नाम अभी तय नहीं हुआ है। फिल्म में रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं। इन दोनों स्टार्स के साथ में देखने के लिए फैंस में गजब का उत्साह है। 
 
रितिक और टाइगर दोनों ही एक्शन और स्टंट्स में माहिर है। दोनों गुड लुकिंग भी हैं। साथ ही रितिक को टाइगर अपना प्रेरणा स्रोत मानते हैं। टाइगर को जब इस फिल्म का ऑफर मिला तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ और फौरन उन्होंने फिल्म करने के लिए हामी भर ली। 


 
फिल्म में दो हीरोइनों की जरूरत है, जिसमें से वाणी कपूर को चुन लिया गया है। यह फिल्म यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही है और वाणी इस बैनर की पसंदीदा हीरोइन हैं। शायद इसीलिए उन्हें इतनी बड़ी फिल्म और इतने बड़े हीरो के अपोजिट काम करने का मौका मिल गया है। 
 
जहां तक दूसरी हीरोइन का सवाल है, जो टाइगर के अपोजिट नजर आएगी, का चयन नहीं हुआ है। सूत्रों का कहना है कि फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ऐसी हीरोइन लेना चाहते हैं जो स्टंट करने में माहिर हो। 


 
स्टंट्स में माहिर हैं दिशा 
सिद्धार्थ के सामने दो नाम हैं, जैकलीन फर्नांडीस और दिशा पाटनी। खबर है कि दिशा को उन्होंने फाइनल कर लिया है। दिशा इस समय 'भारत' नामक फिल्म भी कर रही हैं जिसमें सलमान खान है। इस फिल्म के स्टंट के लिए दिशा ने विशेष तैयारियां की है। वे अपने स्टंट खुद करेंगी, शायद इसीलिए दिशा इस फिल्म में टाइगर के अपोजिट दिखाई दे सकती हैं। 
 
दिशा और टाइगर की जोड़ी जमती भी है। बागी 2 में दर्शक उन्हें साथ देख चुके हैं। रियल लाइफ में दोनों अच्छे दोस्त हैं और रील लाइफ में दोनों की केमिस्ट्री झलकती भी है। बताया जा रहा है कि दिशा को फिल्म ऑफर की गई है और उनके हां कहते ही इस बारे में घोषणा की जाएगी।