मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kangna Ranaut, Karni Sena, Manikarnika Release, Bollywood News in Hindi
Written By

कंगना रनौट के घर के बाहर करणी सेना का प्रदर्शन, अटक सकती है मणिकर्णिका की रिलीज!

कंगना से माफी मांगने के लिए कहा

कंगना रनौट के घर के बाहर करणी सेना का प्रदर्शन, अटक सकती है मणिकर्णिका की रिलीज! - Kangna Ranaut, Karni Sena, Manikarnika Release, Bollywood News in Hindi
करणी सेना ने पद्मावत का घोर विरोध किया था जिसके कारण फिल्म का प्रदर्शन कुछ दिनों के लिए टल गया था। साथ ही देश के कुछ हिस्सों में यह फिल्म प्रदर्शित ही नहीं हो पाई। हालांकि फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाकर आम आदमी ने जरूर संदेश दे दिया कि उन्हें इस तरह के विरोध से कोई फर्क नहीं पड़ता। 
 
अब करणी सेना फिर चर्चा में है और उनके निशाने पर है कंगना और उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका'। इस फिल्म में कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई का किरदार अदा किया है। करणी सेना ने मुंबई में कंगना के घर का घेराव किया और कंगना से माफी मांगने को कहा है।
 
करणी सेना के सदस्यों ने कंगना के घर के बाहर धरना देने की इजाजत मांगी, लेकिन पुलिस ने इजाजत नहीं दी। पुलिस की बात नहीं मानी गई तो कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। 
 
क्यों नाराज है करणी सेना? 
कंगना को जब पता चला कि करणी सेना उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका' का विरोध कर सकती है तो उन्हें गुस्सा आ गया। कुछ दिन पहले कंगना ने कहाकि अगर करणी सेना ने मणिकर्णिका को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो वह सबको बर्बाद कर देंगी। वह खुद भी राजपूत हैं और उनका भी खून गरम है।  
करणी सेना का गुस्सा अब फिल्म के साथ कंगना पर भी है। करणी सेना के महाराष्ट्र अध्यक्ष का कहना है कि वे कंगना की इस तरह की बयानबाजी से आहत हैं क्योंकि कंगना ने करणी सेना को बरबाद करने की बात कही है। करणी सेना ने‍ फिल्म के निर्माता कमल जैन के ऑफिस के बाहर भी धरना दिया और कहा कि रिलीज के पहले विवाद सुलझा लें। 
 
दूसरी तरफ करणी सेना के कुछ लोगों का कहना है कि यदि फिल्म में लक्ष्मीबाई को गलत तरीके से दिखाया गया तो वे फिल्म का विरोध करेंगे। लेकिन वे चाहते हैं कि कंगना अपने बयान के लिए माफी मांगे। यह फिल्म 25 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली है। 
ये भी पढ़ें
रितिक-टाइगर वाली फिल्म में ये होंगी टाइगर श्रॉफ की हीरोइन!