शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. nawazuddin siddiqui and radhika apte will be reuniting for raat akeli hai
Written By

एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाएगी राधिका आप्टे और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सुपरहिट जोड़ी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे की फिल्म रात अकेली है में फिर साथ नजर आएंगे

एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाएगी राधिका आप्टे और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सुपरहिट जोड़ी - nawazuddin siddiqui and radhika apte will be reuniting for raat akeli hai
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे की जोड़ी फिल्म बदलापुर और मांझी: द माउंटेन मैन में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगो का दिल जीत चुके हैं। अब एक बार फिर यह जोड़ी फिल्म 'रात अकेली है' में नजर आने वाली हैं। 
 
इस फिल्म को हनी त्रेहान निर्देशित कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कानपुर बेस्ड इस फिल्म में नवाजुद्दीन इनवेस्टिगेटिव ऑफिसर की भूमिका में नजर आनेवाले हैं, जो एक हाई प्रोफाइल केस पर काम करते नजर आएंगे। इसी दौरान उनका किरदार राधिका आप्टे से मिलता है, जो एक छोटे से शहर के अमीर घर की लड़की है। फिल्म की शूटिंग लखनऊ और ग्वालियर में भी की जाएगी और 25 मार्च को इसकी शूटिंग शुरू होगी।
 
इस फिल्म में हाल ही में श्वेता त्रिपाठी की एंट्री हो चुकी हैं। श्वेता त्रिपाठी इससे पहले हरामखोर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम कर चुकी हैं। श्वेता इस फिल्म में अपनी भूमिका की बात को कन्फर्म भी किया है। उन्होंने कहा, नवाज भाई के साथ एक्टिंग एक सीखने वाला अनुभव है। वह इस क्राफ्ट के मास्टर हैं और आपके साथ सेम फ्रेम में अपनी मौजूदगी भर से आपको बेहतर दिखा देते हैं।
 
रात अकेली है को 1980 के दशक में सेट किया गया है। ऐसे में साफ है कि फिल्म की कहानी काफी मजेदार होने वाली है। साथ ही दर्शकों को फिर से राधिका और नवाज पर्दे पर एक साथ दिखने वाले हैं। राधिका और नवाजुद्दीन सिद्दीकी आखिरी बार वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में नजर आए थे।
ये भी पढ़ें
ईटी अवॉर्ड्स में एकता कपूर ने जीता 'कंटेंट क्रिएटर ऑफ द ईयर' का खिताब